देहरादून: नैनीताल में होली के त्यौहार तब मातम में बदल गया, जब नैनीताल रोड़ पर एक बड़ा हादसा देखने को मिला. यहां नैनीताल रोड पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लोहे के बने कूड़े दान से जा टकरा गई. जिसके बाद कार पलट गई. इसमें मॉर्निंग वॉक करने जा रहे दो लोगों सहित कार […]
देहरादून: नैनीताल में होली के त्यौहार तब मातम में बदल गया, जब नैनीताल रोड़ पर एक बड़ा हादसा देखने को मिला. यहां नैनीताल रोड पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लोहे के बने कूड़े दान से जा टकरा गई. जिसके बाद कार पलट गई. इसमें मॉर्निंग वॉक करने जा रहे दो लोगों सहित कार में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है. इसमें एक गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ये कार नैनीताल रोड की तरफ जा रही थी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है. वहीं तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. नैनीताल के एसएसपी का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल घायलों का उपचार जारी है।
वहीं तीनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है, लेकिन कुछ लोग तेज रफ्तार से अपना और दूसरों का नुकसान कर देते है. इसमें कार की रफ्तार काफी तेज थी जिससे यह हादसा हुआ है. अगर गाड़ी की रफ्तार कम होती तो शायद यह हादसा न होता, फिलहाल पुलिन द्वारा इसकी जांच की जा रही है।