देहरादून : उत्तराखंड कई चीजों के लिए प्रसिद्ध है उसमें एक टमाटर भी है. उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के टमाटर ने अपने खास रंग और स्वाद के लिए देश और विदेशों में भी काफी डिमांड है. जो टमाटर पाकिस्तान और श्रीलंका भेजा जाता था आज उसको हल्द्वानी के किसान सड़कों पर फेंकने को मजबूर है. पड़ोसी देशों में निर्यात बंद हो जाने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को टमाटर की लागत भी नहीं मिल पा रही है. इससे किसान काफी परेशान नजर आ रहे है.
हल्द्वानी में तीन हजार से अधिक किसान टमाटर की खेती करते है उसी से उनकी रोजी-रोटी चलती है. हल्द्वानी में नवंबर से फरवरी तक इसकी आवक बाजार में होती है. हल्द्वानी के टमाटर कि मांग बाजार में काफी रहती थी. हल्द्वानी के टमाटर पाकिस्तान और श्रीलंका तक निर्यात किए जाते थे. मंडी के अधिकारियों का कहना है हर साल लगभग 40 हजार कुंतल स्थानीय टमाटर बिक्री के लिए आता है.
इस साल भी अभी तक 42 हजार से अधिक टमाटर किसानों ने मंडी में भेजा है. अगर हम बात करे 3-4 पहले की तो टमाटर का भाव 15 से 20 रुपये किलो तक बिकता था लेकिन इस बार टमाटर का भाव इतना गिर गया है कि किसान टमाटर को 3 से 4 रुपये बेचने को मजबूर है. किसानों को टमाटर की लागत भी नहीं निकल पा रही है. किसानों का कहना है कि टमाटर की लागत ही करीब 6 रुपये प्रति किलो पड़ रही है. किसानों को इतनी कम लागत मिल रही है किसान टमाटर को खेत में ही छोड़ दे रहे है.
पड़ोसी देशों से पिछलें कुछ सालों से संबंध खराब होने की वजह से टमाटर का निर्यात नहीं हो पा रहा है. इसका खामियाजा हल्द्वानी के किसानों को भुगतना पड़ रहा है. कुछ साल पहले तक श्रीलंका और पाकिस्तान से लगभग 4 से 5 हजार तक कुंतल टमाटर भेजा जाता था. जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिल जाती थी. आखिरी बार 2020 में पाकिस्तान और श्रीलंका 500 कुंतल टमाटर भेजा गया था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…