Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जय हो, आप हमारे चैंपियन हैं…ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हॉकी टीम को सीएम योगी ने दी बधाई

जय हो, आप हमारे चैंपियन हैं…ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हॉकी टीम को सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ: पेरिस ओलंपिक 2024 में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत है.

Advertisement
CM Yogi
  • August 8, 2024 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: पेरिस ओलंपिक 2024 में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत है. वहीं टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अलग अंदाज में बधाई दी है. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जय हो, पेरिस ओलंपिक 2024 की हॉकी प्रतिस्पर्धा में टीम इंडिया को कांस्य पदक जीतने की हार्दिक बधाई! आप हमारे चैंपियन हैं और आप पर गर्व है.

साथ ही यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हॉकी टीम को बधाई देते लिखा कि Well-done Hockey Team Bharat…#ParisOlympics2024 में अद्भुत प्रतिभा व शानदार खेल प्रदर्शन से स्पेन को हराकर भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीत लिया है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

 

वहीं भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के पिता सरबजीत सिंह ने ओलंपिक में हॉकी टीम द्वारा ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर कहा कि हमारे लिए यह स्वर्ण (मेडल) जैसा है. वहीं गोलकीपर पीआर श्रीजेश की पत्नी अनीषा ने कहा कि शब्द उस गर्व और खुशी को व्यक्त नहीं कर सकते जो मैं अभी महसूस कर रही हूं. श्रीजेश की पत्नी ये भी कहा कि भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल हासिल करना वास्तव में हॉकी के प्रति उनके जुनून और समर्पण का पुरस्कार है. हम सभी को उन पर गर्व है.

पीरियड्स ने चानू को हराया…मेडल न जीतने पर छलका मीराबाई का दर्द, मांगी देश से माफ़ी

Advertisement