Atiq Ahmed Murder: एक हथकड़ी नहीं होती, तो बच जाती अशरफ की जान, नहीं मिला भागने का मौका

लखनऊ। प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाते समय माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनपर तीन हमलावरों ने गोली चलाई। हमलावरों ने उनपर 18 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। जब उनकी हत्या हुई, तब वो पुलिस कस्टडी में थे। ऐसे में उनकी हत्या […]

Advertisement
Atiq Ahmed Murder: एक हथकड़ी नहीं होती, तो बच जाती अशरफ की जान, नहीं मिला भागने का मौका

SAURABH CHATURVEDI

  • April 16, 2023 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाते समय माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनपर तीन हमलावरों ने गोली चलाई। हमलावरों ने उनपर 18 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। जब उनकी हत्या हुई, तब वो पुलिस कस्टडी में थे। ऐसे में उनकी हत्या सुरक्षा में तैनात पुलिस की बड़ी नाकामयाबी मानी जा रही है। हमला करने के बाद अतीक-अशरफ में से किसी को भी भागने का मौका नहीं मिला।

हथकड़ी बनी अशरफ के मौत की वजह

बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस द्वारा एक ही हथकड़ी लगाई गई थी। ऐसे में जब बदमाशों ने उनपर हमला किया तो, उनको भागने का और अपनी जान बचाने का मौका नहीं मिला। माफिया अतीक को तो सिर में पिस्टल सटा कर गोली मारी गई और इस समय अशरफ भाग कर अपनी जान बचा सकता था, लेकिन वो हथकड़ी के साथ अपने भाई अतीक से बंधा था, ऐसे में उसको अपनी जान बचाने का मौका नहीं मिला और हमलावरों ने उसपर भी ताबड़तोड़ 18 राउंड से ज्यादा फायरिंग कर दी।

17 पुलिसकर्मी को सस्पेंड

अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की मौत यूपी पुलिस की बड़ी लापवाही बताई जा रही है। बता दें कि फिलहाल प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

हाई अलर्ट पर यूपी

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मौत हो चुकी है। माफिया को मारने के लिए तीन हमलावर आए थे। ये तीनों ही प्रयागराज के नहीं थे। जब माफिया को पुलिस कस्टडी में काल्विन अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियों की बरसात कर दी। हमलावरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर 18 राउंड से भी ज्यादा की फायरिंग की।

Advertisement