मुंबई : कोरोना महामारी अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुई तभी एक और महामारी ने दस्तक दे दी. H3N2 वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे पूरे देश में बढ़ रहा है. इस वायरस से देश में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक MBBS छात्र की बुधवार को H3N2 […]
मुंबई : कोरोना महामारी अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुई तभी एक और महामारी ने दस्तक दे दी. H3N2 वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे पूरे देश में बढ़ रहा है. इस वायरस से देश में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक MBBS छात्र की बुधवार को H3N2 वायरस के कारण पहली संदिग्ध मौत की सूचना मिली है. छात्र कोविड और H3N2 दोनों के लिए पॉजिटिव पाया गया था. रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि छात्र की मौत कोविड से हुई है या H3N2 वायरस से.
छात्र की मौत के बाद अहमदनगर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. देश में अब तक H3N2 वायरस से 7 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातर अपील कर रहा है कि आपलोग सावधानी बरते और जांच कराए.
बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सोमवार को हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की. जिसमें एक्सपर्ट्स ने कहा कि देश में कोरोना के मामले तो कम हुए हैं, लेकिन फ्लू के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. यह फ्लू कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. उन्होंने इससे बचने के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनकर जाने की सलाह दी है.
मेदांता अस्पताल के आंतरिक चिकित्सा विभाग के सीनियर डायरेक्टर सुशाली कटारिया ने बताया कि इन्फ्लुएंजा-ए वायरस के H3N2 स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों को दो से तीन दिनों तक तेज बुखार रहता है. इसके साथ ही शरीर में दर्द, गले में जलन और लगातार दो हफ्ते तक खांसी होती है. वहीं, फ्लू की वजह से सीने में जकड़न और वायरल इंफेक्शन के मामले भी देखे जा रहे हैं.