लखनऊ। ज्ञानवापी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई हो सकती है. ये सुनवाई शिवलिंग की साइंटिफिक सर्वे की मांग को लेकर हो सकती है. चार महिलाओं ने उठाई थी ये मांग बता दें कि कथित तौर पर ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में […]
लखनऊ। ज्ञानवापी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई हो सकती है. ये सुनवाई शिवलिंग की साइंटिफिक सर्वे की मांग को लेकर हो सकती है.
बता दें कि कथित तौर पर ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई हो सकती है. दरअसल चार महिलाओं ने शिवलिंग का सर्वे कराने की मांग की थी. अब उनके वकील विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर इस मामले में जल्द सुनवाई कराने की मांग की है.
दरअसल 12 मई को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसला दिया गया था, जिसमें कथित शिवलिंग कि आर्किलोजिकल सर्वे (ASI) से परीक्षण कराने का फैसला दिया था। इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्षकारों की याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतरिम रोक लगा दिया था।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तारीख तय की थी लेकिन यह मामला 6 जुलाई को लिस्ट न होने की वजह से वकील विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिख कर इस मामले में सुनवाई जल्द कराने की मांग की है.
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड