Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले में आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, हिंदूपक्ष ने की थी कार्बन डेटिंग की मांग

लखनऊ। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर सुनवाई लगातार जारी है। हिंदू पक्ष की ओर से यहां पर मिले शिवलिंग की साइंटिफिक जांच की याचिका दायर की गई है। इसी विषय पर हाईकोर्ट में सोमवार यानी आज सुनवाई होगी। दोनों पक्षों को कोर्ट के फैसले का है इंतजार ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष द्वारा […]

Advertisement
Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले में आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, हिंदूपक्ष ने की थी कार्बन डेटिंग की मांग

SAURABH CHATURVEDI

  • November 21, 2022 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर सुनवाई लगातार जारी है। हिंदू पक्ष की ओर से यहां पर मिले शिवलिंग की साइंटिफिक जांच की याचिका दायर की गई है। इसी विषय पर हाईकोर्ट में सोमवार यानी आज सुनवाई होगी।

दोनों पक्षों को कोर्ट के फैसले का है इंतजार

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष द्वारा शिवलिंग के साइंटिफिक जांच की मांग पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एसीआई) से जवाब मांगा था। फिलहाल दोनों पक्षो की निगाहें कोर्ट के फैसलों पर टिकी हुई है।

इसपर हाईकोर्ट ने जताई थी नाराजगी

बता दें कि पिछली सुनवाई में एएसआई से हलफनामा मांगा गया था। लेकिन हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल नहीं हो पाया था। इसपर हाईकोर्ट ने गहरी नाराजगी जताई थी और कल्चरल डिपार्टमेंट पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

ये है ज्ञानवापी मस्जिद का पूरा मामला

कोर्ट के आदेश पर 16 मई 2022 में ज्ञानवापी में सर्वे कराया गया था। जिस दौरान मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग के रुप की आकृति पाई गई थी। जिसके बाद हिंदू पक्ष की तरफ से मांग की गई उन्हें पूजा करने की अनुमति दी जाए और मुस्लिमों के प्रवेश को वर्जित किया जाए। फिलहाल कोर्ट इन मामलों पर सुनवाई कर रहा है।

Advertisement