लखनऊ। वाराणसी की ज्ञानवापी परिसर की एएसआई रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमे वहां पर मंदिर होने का दावा किया गया है। जिसके बाद अब इस मामले पर एक बार फिर से सियासत गर्म है। सर्वे की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने इस मामले पर कहा […]
लखनऊ। वाराणसी की ज्ञानवापी परिसर की एएसआई रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमे वहां पर मंदिर होने का दावा किया गया है। जिसके बाद अब इस मामले पर एक बार फिर से सियासत गर्म है। सर्वे की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने इस मामले पर कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा हजारों साल पुरानी है और उसे इतिहास के दायरे में कैद नहीं किया जा सकता।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जितनी प्राचीन हमारी संस्कृति और परंपरा है। हम इतिहास से भी परे हैं और हमें इतिहास में कोई कैद नहीं कर सकता है। हज़ारों सालों का इतिहास हमारा है। उन्होंने कहा कि अभी आपने वाराणसी में देखा होगा काशी विश्वनाथ धाम में ज्ञानवापी में एएसआई की रिपोर्ट सामने आई है। उन्होंने कहा कि एएसआई की रिपोर्ट क्या बताती है। बहुत कुछ आपके सामने उदाहरण पेश करता है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, राम हमारे पूर्वज हैं, कृष्ण हमारे पूर्वज हैं वो केवल हमारी आस्था नहीं हमारी विरासत हैं और हम उस विरासत पर गर्व करते हैं।
सीएम योगी ने अयोध्या में राम मंदिर का भी जिक्र किया और कहा कि अभी 500 सालों का भगवान राम का तीर्थ और प्राण प्रतिष्ठा का समारोह हुआ। उस विरासत पर जो पीएम नरेंद्र मोदी जी ने 500 साल के बाद उपलब्ध कराया है। हमें गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने आज़ादी की लड़ाई को अपनी आँखों से तो नहीं देखा। देश को आज़ाद होते नहीं देखा, लेकिन जब भारत अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा था तो हर घर तिरंगा के माध्यम से हम इस महोत्सव में सहभागी बने थे।