Gyandev Ahuja on Rahul Gandhi: बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने राहुल गांधी को बताया औरंगजेब, बोले- कांग्रेस की सल्तनत के आखिरी बादशाह हैं

Gyandev Ahuja on Rahul Gandhi: राजस्थान बीजेपी उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस चीफ राहुल गांधी की तुलना औरंगजेब से कर दी. उन्होंने कहा कि जैसे औरंगजेब आखिरी मुगल बादशाह था, उसी तरह राहुल गांधी भी कांग्रेस सल्तनत के आखिरी बादशाह हैं.

Advertisement
Gyandev Ahuja on Rahul Gandhi: बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने राहुल गांधी को बताया औरंगजेब, बोले- कांग्रेस की सल्तनत के आखिरी बादशाह हैं

Aanchal Pandey

  • January 18, 2019 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. राजस्थान बीजेपी के उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है. आहूजा ने राहुल की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से कर दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह औरंगजेब आखिरी मुगल बादशाह थे, उसी तरह राहुल गांधी कांग्रेस के आखिरी शासक हैं. आहूजा ने राहुल गांधी के जनेयू समारोह पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस गो सुरक्षा जैसे मुद्दे को हथियाना चाहती है.

बयान में ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, ”जैसे औरंगजेब मुगल सल्तनत कका आखिरी बादशाह था, ऐसे ही राहुल गांधी उस कांग्रेस सल्तनत के आखिरी बादशाह हैं. कांग्रेस का खात्मा होना तय है.” आहूजा विवादित बयान देने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अलवर में रामगढ़ उपचुनाव जरूर जीतेगी. राहुल गांधी के जनेयू धारी होने पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस से उस पुजारी का नाम बताने को कहा जिसने यह विधि पूरी कराई. आहूजा ने गो-सतर्कता का बचाव करते हुए कहा कि जानवर की हत्या आतंकवाद से भी बड़ा अपराध है. उन्होंने कहा, ”आतंकवादी 2-3 लोगों को मारते हैं लेकिन जब एक गाय मरती है तो करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. अगर गायों को मारा जाएगा तो लोग गुस्सा होंगे और गो-तस्करी करने वालों को परिणाम भुगतना होगा.”

राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आहूजा ने कांग्रेस उम्मीदवार सोफिया को नागिन कहकर बवाल खड़ा कर दिया था. राज्स विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट देने से मना कर दिया गया था, जिस पर उन्होंने आपत्ति भी दर्ज कराई थी. लेकिन वह दोबारा बीजेपी राजस्थान उपाध्यक्ष पद पर काबिज हो गए. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार गो-सुरक्षा, राम जन्मभूमि और हिंदुत्व पर होगा.

Mohan Bhagwat on Soldiers: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले- कोई युद्ध नहीं हो रहा फिर भी सीमा पर शहीद हो रहे जवान

RSS on Ayodhya Ram Mandir Issue: आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी बोले- अयोध्या में राम मंदिर 2025 में बनेगा

 

Tags

Advertisement