• होम
  • राज्य
  • बेटा तुझे कैसे मार दूं? पड़ोसी के साथ बेटी हो गई फरार तो टूट गया बाप, बोला नहीं रह सकता उसके बिना, ठोक ली गोली

बेटा तुझे कैसे मार दूं? पड़ोसी के साथ बेटी हो गई फरार तो टूट गया बाप, बोला नहीं रह सकता उसके बिना, ठोक ली गोली

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेटी के प्रेम विवाह से आहत होकर पिता ने सुसाइड कर ली। बेटी के पिता ने खुद को गोली मारने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसे पढ़कर लोग भावुक हो गए हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि कोर्ट में लड़की ने पिता के बदले बॉयफ्रेंड को चुना तो बाप डिप्रेशन में चला गया।

Gwalior
inkhbar News
  • April 11, 2025 8:59 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेटी के प्रेम विवाह से आहत होकर पिता ने सुसाइड कर ली। बेटी के पिता ने खुद को गोली मारने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसे पढ़कर लोग भावुक हो गए हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि कोर्ट में लड़की ने पिता के बदले बॉयफ्रेंड को चुना तो बाप डिप्रेशन में चला गया। अपनी जिंदगी खत्म करने के अलावा कुछ नहीं सूझ रहा था। कहा जा रहा कि दवा कारोबारी अपने बेटे से ज्यादा बेटी से प्यार करता था।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि ग्वालियर में एक मेडिकल स्टोर संचालक की बेटी अपने पड़ोस के रहने वाले लड़के के साथ भाग गई। फिर दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। पिता ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया तो उसने बुधवार देर रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने कहा कि संजू जायसवाल की 20 वर्षीय बेटी हर्षिता 15 दिन पहले पड़ोस के रहने वाले आनंद के साथ चली गई। उसने आनंद से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।

बेटी को कैसे मार दूं मैं?

पुलिस ने हर्षिता को जब कोर्ट में पेश किया तो वह अपने पिता के साथ जाने के लिए राजी नहीं हुई। संजू जायसवाल इससे डिप्रेशन में चले गए। मृतक व्यापारी ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें वो कहते हैं कि मैं चाहता तो आनंद और हर्षिता को मार सकता था लेकिन अपनी बेटी की जान कैसे ले लूं? भारत का संविधान कितना गलत है कि बालिग लड़कियों पर से पिता के सारे अधिकार को छीन लेता है। हर्षिता बेटा तुमने अच्छा नहीं किया। अब अपना ख्याल रहना।

 

सास को लेकर भागे दामाद ने दुल्हन को भेजी तस्वीर, दोनों को पास देखकर बौखलाई बेटी, बोली- मेरा बस…