गुरुग्राम, Gurugram slap scandal : नॉएडा में सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता और मारपीट के बाद अब दिल्ली से सटा गुड़गांव भी थप्पड़ से गूंज उठा है, अभी नॉएडा का मामला शांत हुआ ही नहीं था कि गुरुग्राम से नया मामला सामने आ गया है. यहाँ एक युवक ने सिक्योरिटी गार्ड पर थप्पड़ जड़े हैं, इस […]
गुरुग्राम, Gurugram slap scandal : नॉएडा में सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता और मारपीट के बाद अब दिल्ली से सटा गुड़गांव भी थप्पड़ से गूंज उठा है, अभी नॉएडा का मामला शांत हुआ ही नहीं था कि गुरुग्राम से नया मामला सामने आ गया है. यहाँ एक युवक ने सिक्योरिटी गार्ड पर थप्पड़ जड़े हैं, इस घटना से गुस्साकर सोसाइटी के सभी सिक्योरिटी गार्ड्स ने हड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही है, बता दें यह थप्पड़ कांड निर्वाणा कंट्री की द क्लोज नॉर्थ सोसाइटी में हुआ है. ये पूरा वाक्या सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
दरअसल, द क्लोज नॉर्थ सोसाइटी के रहने वाले वरुण नाथ लिफ्ट से 14वीं मंजिल से नीचे उतर रहे थे, इस दौरान लिफ्ट अचानक बंद हो गई और वह फंस गए. मदद के लिए उन्होंने लिफ्ट में लगे इंटरकॉम के जरिए सिक्योरिटी गार्ड अशोक को सूचना दी, मामले की सूचना मिलते ही अशोक अपने साथ लिफ्टमैन को लेकर मौके पर पहुंचे. उन्हें वरुण नाथ को लिफ्ट से बाहर निकालने में पांच मिनट का समय लग गया, इतने में ही वरुण नाथ गुस्सा गए और उन्होंने लिफ्ट से बाहर निकलते ही सिक्योरिटी गार्ड को पीटना शुरू कर दिया.
सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि वरुण नाथ लिफ्ट से बाहर निकलते ही अपना आपा खो बैठते हैं और अपना गुस्सा सिक्योरिटी गार्ड पर निकालने लगते हैं, वो सिक्योरिटी गार्ड को एक के बाद एक थप्पड़ मारते रहते हैं. लिफ्ट में वरुण नाथ के फंसने का सिक्योरिटी गार्ड से कोई संबंध ही नहीं था, बल्कि वह तो सूचना मिलते ही लिफ्टमैन को लेकर मौके पर वरुण नाथ की मदद के लिए पहुंचे थे, लेकिन सोसाइटी के निवासी नाथ ने उल्टा उन्हें ही पीट दिया.
जब इस घटना की सुचना अन्य गार्ड्स को मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया, घटना के बाद सोसाइटी के सभी सिक्योरिटी गार्ड्स ने काम बंद कर दिया। सभी गार्ड्स ने आरोपी वरुण नाथ पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार