Gurugram: नरसिंहपुर गांव के एक घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग और गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची

चंडीगढ़: हरियाणा में गुरुग्राम के नरसिंहपुर गांव के एक घर में बुधवार सुबह एक तेंदुआ घुस गया. घर में घुसने के बाद तेंदुआ छिप गया. वहीं जिस घर में तेंदुआ छिपा वहां के लोगों ने खुद को बचाने के लिए कमरों में बंद कर लिया है. तेंदुआ को देखकर ग्रामीणों में डर का माहौल है. […]

Advertisement
Gurugram: नरसिंहपुर गांव के एक घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग और गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची

Deonandan Mandal

  • January 3, 2024 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा में गुरुग्राम के नरसिंहपुर गांव के एक घर में बुधवार सुबह एक तेंदुआ घुस गया. घर में घुसने के बाद तेंदुआ छिप गया. वहीं जिस घर में तेंदुआ छिपा वहां के लोगों ने खुद को बचाने के लिए कमरों में बंद कर लिया है. तेंदुआ को देखकर ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं तेंदुए के घर में होने की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. उनका कहना है कि तेंदुए का रेस्क्यू जल्द ही कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया है।

नरसिंहपुर गांव के एक घर में घुसा तेंदुआ

गुरुग्राम के नरसिंहपुर गांव के एक घर में तेंदुए के घुसने का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में घर के अंदर तेंदुआ दिखाई दे रहा है वो घर के अंदर सीढ़िया चढ़ने उतरते दिखाई दे रहा है. तेंदुए को देखकर घर में मौजूद परिवार ने खुद को कमरों में बंद कर लिया है. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंच गई है. इस तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम अपने साथ जाल लेकर भी आई है।

वन विभाग की टीम का कहना है कि तेंदुए को रेस्क्यू जल्द ही कर लिया जाएगा. रेस्क्यू करने के बाद वन में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement