September 30, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Gurugram: तीन महीने के लिए गुरुग्राम डीएम ने पटाखों की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, ग्रीन पटाखों को छूट
Gurugram: तीन महीने के लिए गुरुग्राम डीएम ने पटाखों की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, ग्रीन पटाखों को छूट

Gurugram: तीन महीने के लिए गुरुग्राम डीएम ने पटाखों की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, ग्रीन पटाखों को छूट

  • Google News

चंडीगढ़: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पटाखों की बिक्री एवं उनके इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध 1 नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक रहेगी। इस दौरान ग्रीन पटाखों और बेरियम साल्ट को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री और उपयोग करने पर रोक रहेगी।

डीएम ने किया हैं आदेश जारी

पटाखों को लेकर डीएम एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आदेश जारी कर दिए हैं. दिवाली से पहले लिए गए इस फैसले पर त्योहार मनाने वाले सवाल कर रहे हैं कि इस दिवाली पर बच्चे क्या करेंगे? इस फैसले पर कुछ लोग खुश भी हैं जो प्रदूषण की वजह से काफी दिक्कत महसूस करते हैं।

फुटपाथ पर मिली नवजात बच्ची

वहीं सेक्टर-50 थाना क्षेत्र के सोसायटी के पास सड़क किनारे फुटपाथ पर नवजात बच्ची मिली है. कोई अज्ञात इस बच्ची को रात के वक्त यहां छोड़ गया। वहीं शाम को सैर कर रहे लोगों ने इस बच्ची को सड़क किनारे फुटपाथ पर देखा तो इस बात की जानकारी पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि बच्ची का जन्म सप्ताह भर पहले हुआ है। वहीं पुलिस ने नवजात बच्ची को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराकर एफआईआर दर्ज की है। यह मामला बीते बुधवार रात करीब 8 बजे के बाद सामने आया।

वहीं सेक्टर-50 थाना पुलिस को यह जानकारी मिली कि पास की सोसायटी के बाहर एक बच्ची मिली है. इसके बाद सेक्टर-50 थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां पर काफी लोग मौजूद थे. लोगों ने बताया कि कोई अज्ञात कुछ समय पहले ही बच्ची को यहां रखकर गया है. पुलिस ने आस-पास चेक किया लेकिन कोई नहीं मिला जिसके बाद बच्ची को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन