राज्य

Gurjar Leader Kirori Singh Bainsla Profile: जानिए कौन हैं गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जिन्होंने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक जाम कर दिया

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन शुरू हो गया है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में शुक्रवार को गुर्जरों ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द हो गईं तो कईयों के रूट बदले गए. गुर्जर लंबे समय से राजस्थान सरकार से स्पेशल बैकवर्ड कैटगरी (एसबीसी) यानि विशेष पिछड़ा वर्ग में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं. गुर्जरों के फिर आंदोलन पर उतर जाने से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत सरकार की चिंता बढ़ा दी है. साथ ही रेलवे ट्रैक बाधित होने से आमजन को भी खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. आइए जानते हैं कि कौन हैं गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनकी सरकार से क्या मांग है.

कौन हैं कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला-

बैंसला भारतीय सेना से रिटार्यड कर्नल हैं और गुर्जर समाज से ताल्लुक रखते हैं. सेना में जाने से पहले बैंसला ने शिक्षक के रूप में भी कार्य किया था. 2007 में सबसे पहले इन्होंने राजस्थान में जातिगत आरक्षण आंदोलन की शुरुआत की थी. उस समय बैंसला ने गुर्जर समाज के लोगों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की मांग की. साथ ही आंदोलन की एक कमेटी गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति भी बनाई. इस समिति के अध्यक्ष खुद कर्नल बैंसला हैं. समिति ने आरक्षण की मांग को लेकर 2007 से लेकर अब तक कई बार प्रदर्शन किए. कई दिनों तक देश के प्रमुख रेलमार्ग समेत हाईवे जाम रहे. कई बार प्रदर्शनों ने हिंसक रूप लिया और जानें भी गईं.

Gujjar Reservation Protest: आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों ने जाम किया रेलवे ट्रैक, दिल्ली-मुंबई रेल रूट बाधित

गुर्जर आरक्षण आंदोलन की पूरी कहानी-

राजस्थान में सबसे पहले 2006 में आरक्षण की मांग उठी थी. कर्नल बैंसला के नेतृत्व में 2007 में गुर्जर समाज का उग्र आंदोलन हुआ. गुर्जरों ने राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन किए. इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर फायरिंग भी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई. हालांकि इसके बाद आंदोलन थोड़ा ठंडा पड़ा लेकिन 2008 में फिर उग्र आंदोलन हुआ. राजस्थान के भरतपुर जिले में कर्नल बैंसला अपने समर्थकों के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और रूट जाम कर दिया. कई दिनों तक दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक जाम रहा. कई ट्रेनें रद्द हुईं और कईयों के रूट बदले गए. इसके अलावा गुर्जरों ने राज्य में जगह-जगह सड़कें भी जाम कर दीं जिससे आवागमन ठप हो गया. प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़पें हुईं. पुलिस ने जवाब में फायरिंग की और 2008 में भी करीब 3 दर्जन लोग मारे गए.

हालांकि इसके बाद गुर्जर आंदोलन ठंडा हो गया. राज्य सरकार के साथ कई बार बैंसला की वार्ता हुई लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकल पाया. चुनाव के वक्त कांग्रेस और भाजपा दोनों ने गुर्जरों को आरक्षण देने का लालच भी दिखाया लेकिन किसी ने भी इसे लागू करने की जहमत नहीं उठाई. हालांकि बाद में गुर्जर आरक्षण आंदोलन में कई गुट बन गए. एक धड़े ने बैंसला को साइड कर अलग से आंदोलन करते रहे.

अब एक बार फिर राजस्थान में गुर्जर सड़क पर उतर आए हैं. राज्य में कुछ ही महीनों पहले बनी कांग्रेस की नई सरकार को बैंसला ने 20 दिन पहले चेतावनी दे दी थी. बैंसला ने कहा था कि राज्य सरकार जल्द से जल्द गुर्जर जाति को एसबीसी कैटगरी में 5 फीसदी आरक्षण दे, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. हालांकि अशोक गहलोत सरकार ने बैंसला की चेतावनी पर विचार नहीं किया और शुक्रवार को फिर से उनके नेतृत्व में गुर्जरों ने पटरियां जाम कर दी है.

Arvind Kejriwal Convoy Attacked In Narela: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर नरेला में हमला, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार बताया

Rafale Deal Lok Sabha: राफेल डील पर कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा, भड़कीं निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया झूठा

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

एचएमपीवी का कहर जारी, मामलों की संख्या बढ़ी, कोहरे में छिपी दिल्ली, विजिबिलिटी शून्य

ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…

4 minutes ago

मनुष्य हूं, देवता नहीं…मुझसे भी गलतियां होती हैं, पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने युवाओं को बताई नेता बनने की क्वालिटी

जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

26 minutes ago

कोहरे से ढकी पूरी दिल्ली, ठंड से तड़प रहे लोग, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…

31 minutes ago

2 लाख दो नहीं तो अंजाम भुगतो…अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए मांगे पैसे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…

36 minutes ago

आज है साल की पहली पुत्रदा एकादशी, जानें इस दिन का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…

40 minutes ago

LGBTQ+ कम्युनिटी को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाएं खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…

1 hour ago