Gunjan Khemka Murder: नीतीश कुमार के बिहार में जंगलराज, गुंडों ने उद्योगपति के बेटे भाजपा नेता गुंजन खेमका को एके 47 से भूना

Gunjan Khemka Murder: बिहार में गुंडों की ताकत इस कदर बढ़ गई है कि सरेआम पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका के बेटे व्यापारी और भाजपा नेता गुंजन खेमका को गोलियों से भूना. गुंजन खेमका की हत्या हाजीपुर में अंधाधुंध फायरिंग करके की गई. ड्राइवर को भी गोली मारी गई. इस घटना के बाद बिहार के सभी व्यापारी सकते में आ गए हैं.

Advertisement
Gunjan Khemka Murder: नीतीश कुमार के बिहार में जंगलराज, गुंडों ने उद्योगपति के बेटे भाजपा नेता गुंजन खेमका को एके 47 से भूना

Aanchal Pandey

  • December 20, 2018 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार के मशहूर उद्दोगपति गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की सरेआम हत्या कर दी गई. इलाके में बदमाशों के हौसले बेहद बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों ने बिना किसी डर सरेआम वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता और मगध अस्पताल के मालिक गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में गोली उनके ड्राइवर को भी लगी. बता दें कि भाजपा नेता और पटना स्थित मगध अस्पताल के मालिक गुंजन खेमका की हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है. इसी फैक्ट्री के बाहर बदमाशों ने गुंजन खेमका पर हमला किया.

गुंजन अपनी फैकट्री जा रहे थे जब उनपर गोली बरसाई गई. कहा जा रहा है कि बदमाशों को पहले से गुंजन के आने-जाने की खबर थी. बदमाशों ने फैक्ट्री के गेट पर ही उन्हें गोलियों से भून दिया. गुंजन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हमले में घायल ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया. हमलावर हमला करके फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

हत्या के बाद सनसनी की तरह फैली खबर में कहा गया है कि गुंजन खेमका पर एके 47 से गोलियां बरसाई गईं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब गुंजन खेमका पर हमला किया गया हो. इससे पहले भी ऐसा एक हमला उनपर हो चुका है. कुछ साल पहले पटना के राजेंद्र नगर में बदमाशों ने गुंजन खेमका पर गोली चलाई थी. उस समय गुंजन खेमका बच गए थे. हालांकि उस बार पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पाई थी की वो हमला क्यों हुआ था और उन बदमाशों की पहचान भी नहीं हो पाई थी. इस खबर के फैलते ही सभी व्यापारी सदमे और सकते में आ गए हैं. खेमका परिवार की पटना में साख बहुत अच्छी है. गुंजन खेमका की मौत की खबर सुनते ही गांधी मैदान स्थित उनके घर पर व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई.

Bhaiyyuji Maharaj Daughter Exclusive Interview: इंडिया न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोलीं भय्यूजी महाराज की बेटी- क्यों की पिता ने आत्महत्या, इसका जवाब चाहिए

Shivlinga Thrown Near Drain: योगी आदित्यनाथ के राज में नाले किनारे फेंके शिवलिंग, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

Tags

Advertisement