गुजरात के अहमदाबाद के द्वारकेश होटल में बोपल पुलिस स्टेशन के चार पुलिसकर्मी गुंडों की तरह घुस आए और कर्मचारियों से जबरन कुछ खाने को मांगने लगे.
अहमदाबाद. होटल में खाना न होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने एक होटल के कर्मचारियों को बेल्ट और कुर्सियों से पीटा. बाद में सजा के रूप में उठक-बैठक करवाई. घटना 31 जनवरी की सुबह 3:45 बजे की है. गुजरात के अहमदाबाद के सरदार पटेल रिंग रोड पर स्थित द्वारकेश होटल में बोपल पुलिस स्टेशन के चार पुलिसकर्मी गुंडों की तरह घुस आए और कर्मचारियों से जबरन कुछ खाने को मांगने लगे. जब कर्मचारियों ने उनसे कहा कि खाना खत्म हो चुका है तो चारों पुलिसकर्मियों ने उन्हें बेल्ट और कुर्सियों से पीटा. इतना ही नहीं उन्होंने होटल के कर्मचारियों से उठक-बैठक भी कराई.
होटल से जाते वक्त वे कर्मचारियों को धमकी देते हैं कि आगे से उनके लिए खाना बचा कर रखा जाए वरना इससे भी बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा. इन पुलिसकर्मियों को यह नहीं पता था कि सारी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद होटल के मालिक ने अहमदाबाद के सरखेज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चारों पुलिसकर्मियों मुकेश दान गढवी, प्रद्युम्न सिंह, साधिक और हरपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह चारों पुलिसकर्मी फरार हैं.