गांधीनगर. कांग्रेस ने देश में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव जीत कर सभी को हैरान कर दिया. हाल ही में तीनों राज्यों में अपनी सरकार बनाने के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने हैरान तब किया जब चुनावी वादों के मुताबिक उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्जमाफ कर दिए. अपना वोट बैंक कम होता देख भाजपा ने भी कमर कस ली है. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए वोट जमा करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
गुजरात में भाजपा सरकार ने भी मंगलवार को ग्रामीणों के बिजली के बिल माफ कर दिए हैं. ये 625 करोड़ रुपए के बिजली के बिल माफ किए गए हैं. बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तब तक चैन से सोने नहीं देंगे जब तक किसानों के कर्जमाफ नहीं किए जाते. इसी के बाद गुजरात में भाजपा सरकार ने बिजली के बिल माफी की घोषणा कर दी.
हालांकि ये बिल माफी केवल ग्रामिण इलाकों के लिए है. इसमें 6 लाख 22 हजार गांव के घरों के बिजली के बिल माफ किए गए हैं. गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने कहा, ‘राज्य भर में फैले ग्रामीण इलाकों के कुल 6.22 लाख बिजली के उपभोक्ताओं के 650 करोड़ रुपए के बकाया बिजली के बिल माफ किए जाएंगे.’ उन्होंने बताया कि घरेलू, कृषि संबंधी और व्यावसायिक बिजली के कनेक्शन काटे गए थे. ये कनेक्शन बिजली की चोरी या बिल ना जमा करने पर काटे गए थे. इन्हीं बिल को माफ कर दिया गया है.
इस बिजली बिल माफी को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा की वोट बंटोरने की चाल बताया है. नवजोत सिंह सिद्धू 20 दिसंबर को गुजरात के राजकोट में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. सिद्धू ने राजकोट के जसदण में मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने के लिए राहुल गांधी की सराहना की और नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सुनिए नरेंद्र मोदी और गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ये किसान राजा है, लेकिन आपने उन्हें भिखारी बना दिया है. जब आपको हार का सामना करना पड़ रहा है तो आप 650 करोड़ रुपए के बिजली के बिल माफ कर रहे हैं. आप लोगों को खाली पैकेट वाला लॉलीपॉप दे रहे हैं.’
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…