Gujjar Reservation Movement: राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा. गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग जाम कर रखा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
जयपुर. राजस्थान में चल रहा गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चौथे दिन राज्य के दूसरे भागों में भी फैल गया. इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अपने समर्थकों के साथ सवाई माधोपुर के मलराना डूंगर में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर डटे हुए हैं. जिससे इस रूट पर रेल आवागमन बाधित है. आंदोलनकारियों ने जयपुर-आगरा हाइवे समेत कई नेशनल और स्टेट हाइवे को जाम कर रखा है.
आंदोलन के तहत गुर्जरों ने सोमवार को सिकंदरा, दौसा और कोटा में बनास ब्रिज को जाम किया. राज्य के भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर जिले खासे प्रभावित हुए हैं. साथ ही सोमवार को झुंझुनूं, सीकर और नागौर में भी आंदोलनकारियों ने कई जगह जाम लगाया. गुर्जर आंदोलन के तहत रविवार को हुई हिंसा में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी और गोलीबारी की थी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़ आंदोलनकारियों को खदेड़ा.
आंदोलन के हिंसक होने के बाद करौली, सवाई माधोपुर के मलराना-डूंगर और धौलपुर में धारा 144 लगा दी गई है. आंदोलन की वजह से रेलवे ने सोमवार को भी 18 ट्रेनें रद्द की और 21 ट्रेनों को डायवर्ट किया. वहीं मंगलवार को भी 15 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 8 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.
15 trains have been cancelled and 8 trains have been diverted for tomorrow due to the ongoing #GujjarReservation agitation. 15 trains for February 13th have also been cancelled. 21 trains were diverted & 18 were cancelled today
— ANI (@ANI) February 11, 2019
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंदोलनकारियों को शांति रखने की अपील की है. उन्होंने रविवार को कहा था कि सरकार इस मामले में बातचीत के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी आंदोलनकारियों को भड़काने का आरोप लगाया है.
Rajasthan CM Ashok Gehlot: Trains have been cancelled or diverted, who is at loss? It’s the country which is at a loss. What’s the point of staging a protest? I would like to make an appeal, start a dialogue with the govt; I can assure you we will do whatever we can. https://t.co/qdLtb7f9T9
— ANI (@ANI) February 11, 2019
गुर्जर आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने राजस्थान में गुर्जर समाज से आने वाले विधायकों को विधानसभा में आवाज उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि या ते विधायक विधानसभा में वे आवाज उठाएं या फिर आकर उनके साथ धरने पर बैठें. आपको बता दें कि राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी गुर्जर समाज से ही ताल्लुक रखते हैं.
Gujjar leader Kirori Singh Bainsla: We will leave only after getting 5% reservation. It’s my personal request to govt, don’t do anything which can provoke people of Rajasthan, people are waiting for my instructions. let’s sort it out in a peaceful manner. The earlier the better. pic.twitter.com/LWJnXxMq3H
— ANI (@ANI) February 11, 2019
फिलहाल इस आंदोलन के खत्म होने की कोई संभावना नहीं लग रही है क्योंकि गुर्जरों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वे इस बार आरक्षण लेकर ही उठेंगे. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर कोई निर्णायक कदम अभी तक नहीं उठाया गया है.
Rajasthan Min Bhanwar Lal: Would like to appeal to Gujjar community that please do not resort to violence, protest peacefully. I would also like to appeal to Bainsla Ji to send his team for dialogue&we will discuss as to how their demands can be met within limits of Constitution. pic.twitter.com/XDoxcS4mnZ
— ANI (@ANI) February 11, 2019
Gurjar Leader Kirori Singh Bainsla Profile: जानिए कौन हैं गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जिन्होंने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक जाम कर दिया
Yogi Adityanath On Ram Mandir : यूपी विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ- राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट 24 घंटे में फैसला सुनाए