• होम
  • राज्य
  • गुजरात के कच्छ से पकड़ा गया घुसपैठिया, BSF के हाथ लगी बड़ी सफलता

गुजरात के कच्छ से पकड़ा गया घुसपैठिया, BSF के हाथ लगी बड़ी सफलता

गुजरात में कच्छ सीमा के पास रविवार (26 जनवरी) को एक और घुसपैठिया पकड़ा गया है। बीएसएफ के जवानों ने कच्छ सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं। इसके बाद आसपास के इलाके की तलाशी लेते हुए जवानों ने एक घुसपैठिए को पकड़ लिया।

BSF Nabs Infiltrator
inkhbar News
  • January 26, 2025 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

गांधीनगर : गुजरात में कच्छ सीमा के पास रविवार (26 जनवरी) को एक और घुसपैठिया पकड़ा गया है। बीएसएफ के जवानों ने कच्छ सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं। इसके बाद आसपास के इलाके की तलाशी लेते हुए जवानों ने एक घुसपैठिए को पकड़ लिया।

BSF द्वारा गिरफ्तार

घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है। गिरफ्तार किया गया घुसपैठिया पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बादिन जिले का रहने वाला है और उसका नाम खावर बताया जा रहा है। बीएसएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिक से आगे की पूछताछ जारी है। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष अभियान चलाया हुआ है।

गणतंत्र दिवस के अवसर हुई घटना

यह घटना ऐसे समय हुई है जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सतर्कता और सजगता के चलते बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया। गिरफ्तार घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बादिन जिले के निवासी खावर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक के पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

पूछताछ जारी

बीएसएफ जवान फिलहाल उससे पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले 13 जनवरी को बीएसएफ जवानों ने हरामी नाला से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया था। यह व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद से ही गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बीएसएफ ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी थी। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान सीमा संवेदनशील इलाका है, जहां से अक्सर घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं। घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां ​​भी लगातार अलर्ट पर हैं। सुरक्षा बलों ने सीमा पर गश्त बढ़ा दी है।

 

यह भी पढ़ें :-

किशोर कुणाल को पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर उठा सवाल, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कही बड़ी बात

संगम में डुबकी लगाकर पावन हुए अखिलेश, कहा- CM का बुलडोजर किसके पास रहेगा ?

Republic Day 2025 : गजब है PM मोदी का साफा कलेक्शन, इस बार लाल-पीली पगड़ी ने खींचा सबका अटेंशन

कर्तव्य पथ पर भीष्म टैंक ने भरी हुंकार, गरजे ब्रह्मोस-रफाल