नई दिल्ली: गुजरात के सूरत शहर में शनिवार सुबह एक होटल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस होटल में ठहरे 131 नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) कमांडो भी इस अप्रत्याशित संकट में फंस गए। फायर ब्रिगेड की तत्परता और कमांडो की सूझबूझ से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
बताया जा रहा है कि आग एक्सेलस बिजनेस स्पेस नामक व्यावसायिक इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक दुकान में लगी। अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की, जिसने कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में मौजूद चार लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने तुरंत सूरत फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (एसएफईएस) को सूचित किया।
होटल, जहां एनएसजी कमांडो ठहरे हुए थे, इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर स्थित था। जैसे ही आग से उठने वाला धुआं ऊपरी मंजिलों तक पहुंचा, वहां ठहरे कमांडो को सांस लेने में परेशानी होने लगी। घने धुएं और अंधेरे के कारण बाहर निकलना कठिन हो गया।
एसएफईएस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। दमकल कर्मियों ने कमांडो को छत पर जाने का निर्देश दिया, जिससे उनका सुरक्षित निकालना संभव हो सके। फायर ब्रिगेड ने टर्नटेबल लैडर और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से 20 कमांडो को नीचे उतारा, जबकि बाकी को सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित निकाला गया।
इस घटना ने आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के महत्व को साबित किया। फायर ब्रिगेड और एनएसजी की सतर्कता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। प्रशासन की मुस्तैदी और आपसी समन्वय से यह संकट टल गया, जिससे सभी 131 कमांडो सुरक्षित बचा लिए गए।