Bangladeshi Girl: देवभूमि द्वारका में 5 बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आई है. ये महिलाएं द्वारका स्थित रुक्ष्मणी मंदिर के पीछे अपना चेहरा छिपाकर घूम रही थीं. उस समय लोगों को उन पर शक हुआ और फिर SOG ने पांचों महिलाओं को पकड़ लिया. जिनसे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
गांधीनगर: गुजरात के द्वारका में बांग्लादेशी घुसपैठ का एक नया मामला सामने आया है। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं द्वारका के प्रसिद्ध रुक्ष्मणी मंदिर के पीछे के इलाके में संदिग्ध तरीके से बातचीत कर रही थीं और अपने चेहरे को छुपाने की कोशिश कर रही थीं। पुलिस को उनकी हरकतों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई। जांच में यह सामने आया कि ये सभी महिलाएं अवैध रूप से भारत में घुसी थीं।
गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और मोबाइल नंबर बरामद किए गए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्हें एक एजेंट के जरिए गुजरात लाया गया था, जिसने प्रत्येक महिला से 25,000 रुपये लिए थे। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं समुद्री रास्ते से भारत में प्रवेश कर चुकी थीं। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उन्हें भारत में घुसाने वाले एजेंट कौन थे और क्या यह एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा है।
जांच में यह भी पता चला कि ये महिलाएं भारत में अवैध रूप से रहकर पैसा कमा रही थीं और उसे बांग्लादेश में अपने परिवारों को भेज रही थीं। एजेंट इस पूरे काम में कमीशन लेता था और रकम को बांग्लादेश पहुंचाने का इंतजाम करता था। इसके अलावा, महिलाओं ने भारत में हिंदू नामों से रहना स्वीकार किया है। यह भी सामने आया कि वे हिंदू युवकों के साथ रह रही थीं, जिससे उनकी असली पहचान छुपी रहे।
फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। अधिकारियों को संदेह है कि इस घुसपैठ के पीछे एक बड़ा संगठित गिरोह हो सकता है, जो अवैध तरीके से लोगों को भारत में प्रवेश कराता है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार की गई महिलाओं के संपर्क में कौन-कौन लोग थे और क्या इस मामले में कोई स्थानीय सहयोगी भी शामिल है। गुजरात सहित पूरे देश में बांग्लादेशी घुसपैठ चिंता का विषय बनता जा रहा है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच कर रही है, ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
Read Also: वडोदरा में होली की रात दर्दनाक हादसा, नशे में धुत युवकों ने चार लोगों को कुचला, महिला की मौत