गुजरात के अहमदाबाद में एक फैक्ट्री में बिहार के 47 मजदूरों को बंधक बना लिया गया है. इन बंधक बनाए गए मजदूरों के साथ मारपीट की जा रही है. गुजरात में बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं
नई दिल्ली. गुजरात के अहमदाबाद में बिहार के 47 मजदूरों को पिछले कुछ दिनों से बंधक बना लिया गया है. अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में बंधक बनाए गए इन मजदूरों से साथ मारमीट की जाने की खबर है. मौके पर बचकर निकले कुछ मजदूरों ने बंधक बनाए जाने की घटना के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी है.
खबरों के मुताबिक गुजरात में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के करीब 50,000 हजार लोग काम करते हैं. गुजरात में हिंसा को देखते हुए बिहार और मध्य प्रदेश के बहुत से मजदूरों ने गुजरात छोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों को टारगेट किया गया है.
इस खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात कर स्थिति पर नियंत्रण करने को कहा है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह इस संबंध में गुजरात सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं. रेप की निंदा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आरोपी को कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वहां पर रहने वाले सभी बिहार के लोगों को निशाना बनाया जाए. वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कहना है कि हमारी सरकार इस मामले पर चौकन्नी है उन्होंने कहा कि मैंने प्रमुख सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस मामले से पहले ही अवगत करा दिया है.
गौरतलब है कि 28 सितंबर की रात को साबरकांठा में एक मजदूर रवींद्र कूमार ने 14 महीने की बच्ची के साथ रेप किया था. वीरेंद्र कुमार बिहार का रहने वाला है जो साबरकांठा में एक फैक्ट्री में काम करता था. रेप की इस घटना के बाद गुजरात के कई इलाकों लोग हिसंक हो गए और उन्होंने ने बिहार के लोगों के निशाना बनाया.
सुरक्षा में बड़ी सेंध, पाकिस्तान को जानकारी लीक कर रहा ISI एजेंट ब्रह्मोस नागपुर यूनिट से गिरफ्तार