गुजरात: भारी भीड़ के कारण सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़, एक व्यक्ति की मौत

गांधीनगर: गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह से बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गई. दीवाली के मौके पर घर पहुंचने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों से भारी भीड़ सामने आ रही थी. 11 नवंबर को छपरा जा रही ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों […]

Advertisement
गुजरात: भारी भीड़ के कारण सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़, एक व्यक्ति की मौत

Deonandan Mandal

  • November 12, 2023 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गांधीनगर: गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह से बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गई. दीवाली के मौके पर घर पहुंचने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों से भारी भीड़ सामने आ रही थी. 11 नवंबर को छपरा जा रही ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में गिरने की वजह से कई यात्रियों को चोटें आई, जबकि इसमें एक यात्री की मौत हो गई।

बेहोश हुए यात्रियों को दिया सीपीआर

ट्रेन पकड़ने के दौरान हुए भगदड़ में गिरे यात्रियों को वहां पर मौजूर आरपीएफ के अधिकारियों ने सीपीआर देकर बचाया. इस घटना में 5 यात्री बुरी तरह से बेहोश हो गए. दीवाली और छठ पर घर जाने के लिए सूरत के स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जा रही है. दो दिन पहले भी यात्री ट्रेन में खिड़कियों के माध्यम से घुसे थे. पश्चिम रेवले के प्रवक्ता सुमित ठाकुर के मुताबिक सूरत स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए जरूरी उपाय किए गए हैं. मची भगदड़ के दौरान सूरत रेलवे स्टेशन पर जान गंवाने वाले यात्री की पहचान वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. बिहार के छपरा जिले के रहने वीरेंद्र कुमार सूरत में नौकरी करते थे. रेलवे पुलिस के मुताबिक भगदड़ में बेहोश हुए वीरेंद्र कुमार को उपचार के लिए नजदीक के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया था, जहां पर वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई।

धक्का मुक्की से हादसा

इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक वीरेंद्र डायमंड के कारीगर थे और वह अपने भाई के साथ शक्ति गंगा एक्सप्रेस से बिहार जाने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. जब ट्रेन आई तो उसमें चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की हुई तभी वीरेंद्र नीचे गिर गए और इसमें उनकी मौत हो गई।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement