Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात: लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

गुजरात: लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

गांधीनगर: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. यह गैंग आपना पहचान छुपाकर किसी शख्स को शादी के लिए जाल में फंसाता था और शादी के बाद दुल्हन के जेवर समेत कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था. […]

Advertisement
गुजरात: लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
  • March 10, 2024 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

गांधीनगर: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. यह गैंग आपना पहचान छुपाकर किसी शख्स को शादी के लिए जाल में फंसाता था और शादी के बाद दुल्हन के जेवर समेत कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था. वहीं 31 वर्षीय अजय सिंह सोलंकी की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्यों की तलाश की जा रही थी. हालांकि गिरोह का मास्टरमाइंड रियाज अभी भी फरार है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिर-सोमनाथ की लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस ने 9 मार्च को नरसिंह वाजा के साथ कौसर बानो, नागदेव हीरालाल, मुस्कान मिर्जा, शमीम उर्फ ​​सीमा जोशी को अरेस्ट किया है. इन आरोपियों के पास से आधार कार्ड, जाली जन्म प्रमाण पत्र समेत कई और दस्तावेज मिला हैं।

गुजरात में लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा

दरअसल 31 वर्षीय अजयसिंह सोलंकी कई सालों तक दुल्हन की तलाश करने के बाद इस बात से वह खुश थे कि आखिरकार वो वैवाहिक जीवन जी सकेंगे. अजयसिंह सोलंकी फरवरी महीने में रिंकल पंड्या नाम की एक महिला के साथ शादी की और शादी के 10वें दिन ही सोलंकी को बड़ा झटका लगा, रिंकल उनके घर से सोना, नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर भाग गई. बाद में अजयसिंह सोलंकी को इस बात का पता चला कि खुद को रिंकल बताने वाली महिला वास्तव में कौसर बानो कानमी थी जो एक ऐसे गिरोह की सदस्य थी कि लोगों को भरोसे में लेकर दूल्हे को लूटता था।

Haryana News: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ

Advertisement