61 मौतें! स्कूल बंद, ट्रेनें रद्द.. अहमदाबाद से वलसाड़ तक भारी बारिश ने मचाई तबाही

अहमदाबाद, दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. कई इलाकों में बीते तीन दिनों से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, अहमदाबाद में बारिश कहर बनकर टूट रही है. अब तक राज्य के 6 जिले बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं. बिगड़ते हालात देखते हुए अहमदाबाद में […]

Advertisement
61 मौतें! स्कूल बंद, ट्रेनें रद्द.. अहमदाबाद से वलसाड़ तक भारी बारिश ने मचाई तबाही

Aanchal Pandey

  • July 11, 2022 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद, दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. कई इलाकों में बीते तीन दिनों से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, अहमदाबाद में बारिश कहर बनकर टूट रही है. अब तक राज्य के 6 जिले बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं. बिगड़ते हालात देखते हुए अहमदाबाद में स्कूल-कॉलेज तक बंद कर दिए गए हैं. अब तक गुजरात में बाढ़-बारिश की वजह से 61 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, कुछ नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिससे निचले इलाकों में पानी भर आया है. नवसारी, वलसाड़, दांग और छोटा उदयपुर समेत कई जिलों में दो हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

तीन दिनों से बरस रही आसमानी आफत

गुजरात में सबसे बुरा हाल वलसाड का है. यहां एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई है, इसी बीच मौसम विभाग ने 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद वलसाड़ के कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है, जिसके मद्देनज़र यहाँ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू के लिए मोर्चा संभाल रखा है. कावेरी और अंबिका नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, इसलिए नवसारी जिले के अधिकारी भी अलर्ट पर हैं. बीते तीन दिनों से वलसाड़ और नवसारी जिलों में बहुत भारी बारिश हुई है. वहीं, छोटा उदयपुर और नर्मदा जिलों में भी भारी बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. फिलहाल, निचले इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है.

अहमदाबाद शहर में रविवार शाम सात बजे से तेज बारिश शुरू हो गई है. यहाँ तीन घंटे तक लगातार बारिश हुई, तीन घंटे की बारिश में शहर का बड़ा इलाका पानी से सराबोर हो गया. शहर में चार घंटे के अंदर साढ़े तीन इंच बारिश दर्ज की गई है. वहीं, एनडीआरएफ की 13 और एसडीआरएफ की 16 टीमों को प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है. फिलहाल, दक्षिण और मध्य गुजरात में मूसलाधार बारिश की वजह से 388 रास्ते बंद कर दिए गए हैं.

 

Congress Goa Crisis: गोवा में कांग्रेस के 5 विधायक लापता, सोनिया गांधी ने संभाली कमान, वासनिक को भेजा

 

शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फ़िलहाल नहीं होगी बागी विधायकों पर कार्रवाई

Advertisement