गांधीनगर: गुजरात में रविवार को अचानक मौसम का मिजाज इस तरह बदला कि पूरे राज्य में तबाही मच गई. बेमौसम बरसात के दौरान जगह-जगह बिजली गिरने की वजह से राज्य में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में हुए नुकसान की जानकारी देते हुए सोमवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है. खराब मौसम की वजह से गुजरात में हुई मौतों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है. में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
एसईओसी के एक अधिकारी के अनुसार बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने से गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में 20 लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी है. चार लोगों की मौत दाहोद जिले में हुई है, इसके इलावा भरूच में तीन और तापी में दो की मौत हुई है, वहीं मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा और बोटाद खेड़ा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
एसईओसी डेटा के अनुसार गुजरात में रविवार को 234 तालुका में बारिश हुई. तापी, भरूच, अमरेली, सूरत, सुरेंद्रनगर और खेडा जिलों में 16 घंटों के भीतर 50-117 एमएम बारिश हुई. इस बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो गया और इसमें फसलों को भी नुकसान हुआ है. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि फसल को नुकसान पहुंचाने के अलावा बारिश के चलते सौराष्ट्र क्षेत्र में कई कारखानों को भी बंद रखना पड़ा।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…