गुजरात, गुजरात को भूपेंद्र पटेल के रूप में अपना नया मुख्यमंत्री मिलने के साथ ही एक बार फिर से सियासी घमासान शुरू हो गया है. गुजरात ( Gujarat Politics ) के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम अब नहीं होगा. बता दें कि गुजरात में मंत्रियों के शपथ ग्रहण को गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया है.
भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही गुजरात BJP में राजनीती तेज़ हो गई है. जिसके चलते आज होने वाला मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समरोह गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया है. बता दें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण पहले ही हो चुका है. आज उनके मंत्रिमंडल का शपथग्रहण होना था. आज नए कैबिनेट में कई फेरबदल की ख़बर सामने आ रही थी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करीब 90 फीसदी मंत्रियों को बदलना चाहते थे. जिसके बाद पार्टी में विवाद बढ़ गया और शपथ ग्रहण समारोह को टालना पड़ा. ख़बर है कि मंत्रिमंडल में नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी और महिलाओं की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है. ऐसे में कई पुराने और दिग्गज नेताओं की कैबिनेट से छुट्टी तय है.
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया…
नई दिल्ली: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं.…