AAP विधायक का BJP को बाहर से समर्थन, 3 निर्दलीय भी देंगे साथ

गांधीनगर. गुजरात में भाजपा ने 156 सीटें जीतकर इतिहास रच लिया. भारतीय जनता पार्टी ने लगातार सातवीं बार गुजरात चुनाव में जीत हासिल की है. साल 1980 के बाद गुजरात में भाजपा के लिए ये सबसे बड़ी जीत है, 150 का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा को गुजरात की जनता ने 156 सीटें दे दी […]

Advertisement
AAP विधायक का BJP को बाहर से समर्थन, 3 निर्दलीय भी देंगे साथ

Aanchal Pandey

  • December 11, 2022 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर. गुजरात में भाजपा ने 156 सीटें जीतकर इतिहास रच लिया. भारतीय जनता पार्टी ने लगातार सातवीं बार गुजरात चुनाव में जीत हासिल की है. साल 1980 के बाद गुजरात में भाजपा के लिए ये सबसे बड़ी जीत है, 150 का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा को गुजरात की जनता ने 156 सीटें दे दी हैं. ऐसा बंपर जनादेश गुजरात में अब तक किसी भी पार्टी को नहीं मिला है और ये जनादेश तब मिला है जब 27 साल से गुजरात में भाजपा की सरकार है.

ये निर्दलीय हुए भाजपा में शामिल

गुजरात के नतीजे आने के बाद भी भाजपा के लिए खुशखबरी आने का क्रम जारी है, ऐसे में, अब आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने भाजपा को बाहर से समर्थन देने का ऐलान कर दिया है, दरअसल, गुजरात के विसवादार से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले भूपत भायाणी ने अब भाजपा का साथ देने का फैसला कर लिया है. दरअसल रविवार तक ये खबर आ रही थी कि भायाणी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले लेंगे, लेकिन अचानक उन्होंने भाजपा की सदस्यता लेने से मना कर दिया और पार्टी को बाहर से ही समर्थन देने का ऐलान कर दिया, इस संबंध में उन्होंने कहा कि वो यह फैसला वो जनता से पूछने के बाद ही लेंगे.

दरअसल, अगर आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले भायाणी भाजपा की सदस्य्ता ले लेते हैं तो उन्हें विधानसभा से इस्तीफ़ा देना पड़ सकता है और फिर उनकी सीट पर उपचुनाव होंगे. ऐसे में, भायाणी ने पार्टी ज्वाइन किए बिना ही भाजपा को बाहर से समर्थन देने का फैसला लिया है, न सिर्फ भायाणी बल्कि 3 और निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. बता दें समर्थन देने वाले 3 विधायकों में बायड़ से धवल झाला, धानेरा से मावजी देसाई और वाघोड़िया से धर्मेंद्र वाघेला शामिल हैं, गौरतलब है धवलसिंह झाला और मावजी देसाई भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़े थे और इस चुनाव में जीत भी हासिल की थी.

 

हिमाचल के सीएम बने सुखविंदर सुक्खू, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने कही ये बड़ी बात

FIFA WC 2022: फीफा पर पुर्तगाल के खिलाड़ियों का बड़ा आरोप, कहा- अर्जेंटीना को ट्रॉफी देने की हो रही साजिश

Advertisement