Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात: पुलिस की गिरफ्त में आई लेडी डॉन अस्मिता गोहिल उर्फ भूरी, होली पर छुरा लहराकर मचाया था आतंक

गुजरात: पुलिस की गिरफ्त में आई लेडी डॉन अस्मिता गोहिल उर्फ भूरी, होली पर छुरा लहराकर मचाया था आतंक

अस्मिता उर्फ भूरी ने होली के दिन हाथ में छुरा लेकर सड़क पर जमकर तांडव किया था. लेडी डॉन का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भूरी और उसके साथी के खिलाफ दंगा फैलाने का मामला दर्ज किया था.

Advertisement
Police Arrest lady don asmita gohil
  • March 15, 2018 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सूरत. होली के दिन एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवती छुरा लहराते हुए लोगों को धमकाती नजर आ रही थी. पुलिस ने इस लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया है. यह वीडियो सूरत के वारछा इलाके का था. इसमें दिखाई दे रही युवती का नाम अस्मिता उर्फ भूरी है. होली पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए थे. काफी पड़ताल करने के बाद आखिर अस्मिता पुलिस के हत्थे चड़ गई.

अस्मिता उर्फ भूरी ने होली के दिन हाथ में छुरा लेकर सड़क पर जमकर तांडव किया था. लेडी डॉन का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भूरी और उसके साथी के खिलाफ दंगा फैलाने का मामला दर्ज किया था. पुलिस के मुताबिक, अस्मिता के खिलाफ सूरत समेत कई जिलों के अलग-अलग थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है.

ताजा मामले में भूरी कुछ युवकों के साथ झगड़ा करती नजर आई थी. वह युवकों को छुरा दिखाकर धमका रही थी. इस वीडियो में भूरी के साथ उसका दोस्त हिम्मत वाघेला भी नजर आया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिये थे जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 

अस्मिता गोहिल सोशल मीडिया पर भी है. फेसबुक पर उसके नौ हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं. उसकी प्रोफाइल पर हथियारों से लैस फोटो शेयर किए गए हैं. हालांकि अस्मिता के फोटो हथियारों के साथ नहीं हैं लेकिन एक स्वैग नजर आता है. एक फोटो पिस्टल के साथ भी शेयर किया है. 

रांचीः रेलवे स्टेशन पर बीजेपी नेता पंकज गुप्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

जानिए फारुख टकला से पहले अब तक किस किस अपराधी को भारत की धरती पर वापस लाई सरकार

Tags

Advertisement