गांधीनगर: आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी रहेंगे. इस दौरान वह करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का तोहफा गृह राज्य को देंगे. अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा के लिए पीएम मोदी आज रवाना होंगे. वहीं वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अपने गृह राज्य में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी 27 सितंबर को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएमओ के बयान में कहा कि इस कार्यक्रम में उद्योग संघों, वाणिज्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों, युवा उद्यमियों, व्यापार, उच्चतर और तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के छात्रों समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग भी हिस्सा लेंगे।
बयान के अनुसार वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन गुजरात के तत्कालीन पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू किया गया था. आपको बता दें कि 28 सितंबर 2003 को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई थी. पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी आज दोपहर करीब पौने एक बजे छोटा उदयपुर के बोडेली पहुंचेंगे, जहां वह 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…