Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Gujarat Migrant Attacks: चुनावी फायदे के लिए यूपी-बिहार और गुजरात के लोगों को आपस में लड़वाना चाहते हैं अल्पेश ठाकोर?

Gujarat Migrant Attacks: चुनावी फायदे के लिए यूपी-बिहार और गुजरात के लोगों को आपस में लड़वाना चाहते हैं अल्पेश ठाकोर?

गुजरात में बिहार और यूपी के लोगों के पलायन का मामला अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में राज्य के सीएम विजय रूपाणी को फटकार भी लगाई है. खबर है कि कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर और उनकी ठाकोर सेना पर यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगा है. हालांकि अल्पेश ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर उन्होंने किसी को धमकाया है तो उन्हें जेल भेज दिया जाए. वहीं कांग्रेस विधायक का नाम आने पर बीजेपी भी हमलावर नजर आई है. बीजेपी ने अल्पेश ठाकोर का इस्तीफा मांगते हुए राहुल गांधी से उन्हें पार्टी से निकाले जाने की मांग की है.

Advertisement
Gujarat Migrant Attacks: Is congress leader alpesh thakor wants fight between gujarat and up bihar people for political profit
  • October 9, 2018 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गांधीनगर. गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों का पलायन अब राजनीतिक तूल पकड़ चुका है. ऐसे में इन लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर का नाम आया तो यह मामला और पेचीदा हो गया. दरअसल अल्पेश ठाकोर की ठाकोर सेना पर यूपी और बिहार के लोगों को धमकाने और बदसुलूकी का आरोप लगा है. इसी दौरान अल्पेश ठाकोर का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वे गुजरात में बाहर से आए लोगों के खिलाफ आग उगलते दिखे हैं. वहीं कांग्रेस इस मामले में सफाई देती नजर आ रही है तो बीजेपी ने कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर का इस्तीफा मांगा है.

वहीं अल्पेश ठाकोर ने यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा भड़कानें की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगर उन्होंने किसी को धमकी भी दी हो तो वे जेल जाने के लिए तैयार हैं. अल्पेश ने सफाई देते हुए कहा है कि इतनी भारी संख्या में लोग यूपी-बिहार इसलिए लौट रहे हैं कि क्योंकि उन्होंने पहले से ही छठ पूजा की छुट्टी ले रखी थी. अल्पेश ने आगे कहा कि गुजरात राज्य जितना उनका है, उतना ही सभी का भी है. वहीं बता दें कि सोमवार को एक वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कांग्रेस नेता और ठाकोर सेना के महोत ठाकोर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि गुजरात कांग्रेस के युवा चेहरा अल्पेश ठाकोर पर लगे इन आरोपों से पार्टी की मुश्किल बढ़ती नजर आई हैं. हालांकि इस मामले में कांग्रेस ने कहा है कि अगर अल्पेश ठाकोर के खिलाफ सबूत हैं और वे दोषी हैं तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. वहीं सूबे में सत्ताधारी भाजपा ने ठाकोर का नाम आने से उनपर और कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अल्पेश ठाकोर के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि अगर राहुल गांधी को सच में गुजरात, बिहार और भारत की चिंता है तो वे तुरंत कार्रवाई करते हुए अल्पेश ठाकोर को पार्टी से निकाल दें.

क्या था मामला
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ठाकोर समुदाय की 14 महीने की एक मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया था. इसके आरोप में एक बिहार के रहने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद आरोप है कि अल्पेश ठाकोर की ठाकोर सेना ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर एक कारखाने में काम करने वाले बाहर राज्य से आए मजदूरों को बुरी तरह मारा और गुजरात छोड़ने के लिए मजबूर किया. इस मामले में अभी तक 42 केस दर्ज हुए हैं और करीब 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं इस मामले में छिड़ी राजनीतिक जंग भी जारी है.

गुजरातः बच्ची से रेप के बाद यूपी-बिहार के लोगों पर हमले जारी, सहमे पीड़ित पलायन को मजबूर, अब तक 342 अरेस्ट

यूपी बिहार के लोगों का गुजरात से पलायन, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह ने सीएम विजय रुपाणी को लगाई फटकार

 

Tags

Advertisement