Gujarat Migrant Attacks: अल्पेश ठाकोर को लेकर कांग्रेस पर बरसे यूपी-बिहार के लोग, कहा- सुधर जाओ नहीं तो चुनाव में हिसाब कर देंगे

Gujarat Migrant Attacks: गुजरात में पलायन कर रहे यूपी-बिहार के लोग अब राजनीतिक मुद्दा बन गए हैं. इसी दौरान आरोप लगा है कि कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर और उनकी ठाकोर सेना ने यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काई है. उनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ आग उगलते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि यह इस मामले ने राजनीतिक तूल तो पकड़ा ही इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों में अल्पेश ठाकोर और कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा देखने के लिए मिला है.

Advertisement
Gujarat Migrant Attacks: अल्पेश ठाकोर को लेकर कांग्रेस पर बरसे यूपी-बिहार के लोग, कहा- सुधर जाओ नहीं तो चुनाव में हिसाब कर देंगे

Aanchal Pandey

  • October 9, 2018 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गांधीनगर. गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों के पलायन मामले में सियासत गरमा गई है. दरअसल कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर और उनकी क्षेत्रिय ठाकोर सेना पर बिहार और यूपी के लोगों के साथ मारपीट और गुजरात छोड़ने को मजबूर करने का आरोप लगा है. इस मामले में अल्पेश ठाकोर का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वे राज्य में बाहर से आए प्रवासियों के बारे जहर उगलते दिख रहे हैं. आरोपों से घिरे अल्पेश को लेकर बीजेपी भी कांग्रेस पार्टी पर हमला कर रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी अल्पेश ठाकेर को लेकर लोग उन्हें और कांग्रेस पार्टी को घेर रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर और वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने कहा कि ‘गुजरात का ‘ठाकोर’ यूपी -बिहार के कामगार लोगों के साथ गुंडागर्दी करके ‘ठाकरे’ बनना चाह रहा है और कांग्रेस तमाशबीन बनी है . अक्ल ठिकाने न आया तो बिहार – यूपी के लोग हिसाब कर देंगे कायदे से’. वहीं एक ट्विटर यूजर ने कहा कि ‘एक तरफ अल्पेश ठाकोर के गुंडे यूपी-बिहार के लोगों को मार रहे हैं और संजय निरुपम इन लोगों को गुजरातियों के खिलाफ भड़का रहे हैं, कमाल की बात है दोनों कांग्रेसी हैं.’ ट्विटर यूजर संजीव कहते हैं कि ‘ये सब उछलकूद सत्ता में वापसी के लिए बेकरारी का द्योतक है.’

ट्विटर यूजर उमाशंकर सिंह ने इस मामले में कहा है कि ‘अल्पेश ठाकोर के भड़काऊ बयानों से कांग्रेस पल्ला नहीं झाड़ सकती. समय रहते कांग्रेस ने कार्रवाई नहीं की तो यूपी बिहार में जीरो मिलेगा. वहीं अन्य यूजर मीहीर सिंह कहते हैं कि ‘बिहारियों का हिसाब हिसाब बहुत ही सटीक होता है, शाम को किसी कचरी चप की दुकान पे पहुंच के समझ आ जाएगी उनकी गणित हवा का रुख कब बदल दे अच्छे अच्छे राजनीतिज्ञ भी नहीं समझ पाए आज तक.”

https://twitter.com/prakashjhaugna/status/1049698062191357953

https://twitter.com/ideveshsharma/status/1049595288434827265

https://twitter.com/SanjeevSinha_/status/1049579947080261632

https://twitter.com/Byrahulchhibber/status/1049494993075761152

https://twitter.com/SurgicalWay/status/1049528782959386624

https://twitter.com/TripathiThunder/status/1049299680201494532

बता दें कि बीते दिनों ठाकोर समुदाय की एक 14 महीने की बच्ची के साथ बिहार के एक शख्स ने रेप किया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि इसी दौरान अल्पेश की ठाकोर सेना सैकड़ों की संख्या में एक कारखाने में पहुंचे और वहां काम करे यूपी-बिहार के मजदूरों को बेरहमी से पीटा. इसके अलावा कई जगहों से हिंसा की खबर आई. इस केस में पुलिस अभी तक 42 केस दर्ज कर 400 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अल्पेश ठाकोर के इस्तीफे की मांग की है. वहीं अल्पेश ठाकोर ने अपनी सफाई में कहा है कि अगर वे गलत हैं तो उन्हें जेल में डाल दिया जाए.

Gujarat Migrant Attacks: चुनावी फायदे के लिए यूपी-बिहार और गुजरात के लोगों को आपस में लड़वाना चाहते हैं अल्पेश ठाकोर?

Gujarat Violence: गुजरात से पलायन कर बिहार-उत्तर प्रदेश के लोगों की वजह से उद्योग धंधे चौपट, नहीं मिल रहे मजदूर

Tags

Advertisement