नई दिल्ली: गुजरात में पुलिस ने नकली शराब बेचने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ (Gujarat Liquor Scam) किया है. पकड़े गए आरोपी सस्ती शराब को महंगे इम्पोर्टेड ब्रांड की व्हिस्की बताकर बेच रहे थे. जानकारी के मुताबिक, ये लोग नकली शराब को असली रंग देने के लिए उसमें उबली हुई चाय का पानी मिलाया करते थे. वडोदरा की सयाजीगंज पुलिस ने इसका खुलासा किया है. सयाजीगंज पुलिस ने कल्याण नगर इलाके में एक घर में रेड डाला तो इसका भंडाफोड़ हुआ. बता दें कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य आरोपी फरार हैं.
जालसाजी में शामिल था पूरा परिवार
कल्याण नगर इलाके में एक घर में रेड डालने पर पुलिस को पता चला कि इस जालसाजी (Gujarat Liquor Scam) में पूरा परिवार शामिल था. पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों कि पहचान सईद शेख, शकील और रुखसार के रूप में हुई है. रुखसार सईद शेख की बहु है. फिलहाल इसका पति साजिद अपने भाई सोहिल के साथ फरार है. शकील भी सईद का बेटा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए नयायिक हिरासत में भेज दिया है. मालूम हो कि अब तक 17,734 रुपये की कीमत की शराब जब्त की जा चुकी है.
ऐसे बनाते थे नकली शराब
आरोपी नकली शराब को असली रंग देने के लिए उसमें चाय को पानी में उबाल कर मिला देते थे. सजायजीगंज पुलिस इंस्पेकटर आर जी जडेजा ने बताया कि ये लोग एक सस्ती शराब की बोतल से तीन महंगी व्हिस्की बनाते थे. छापेमारी के दौरान घर से सस्ती व्हिस्की, विदेशी ब्रांड की व्हिस्की और भारतीय ब्रांड वाली व्हिस्की जब्त हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी कबाड़ी की दुकान से खाली बोतल खरीदते थे और उसे रिफिल कर बेच देते थे.
Also Read:
- Cars Banned in Delhi: दिल्ली में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल कार चलाने पर प्रतिबंध, लगेगा 20 हजार रुपये का जुर्माना
- Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में जुटेंगे 55 देशों के प्रतिनिधि, पीएम मोदी ने भेजवाया न्योता