नई दिल्ली: गुजरात में पुलिस ने नकली शराब बेचने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ (Gujarat Liquor Scam) किया है. पकड़े गए आरोपी सस्ती शराब को महंगे इम्पोर्टेड ब्रांड की व्हिस्की बताकर बेच रहे थे. जानकारी के मुताबिक, ये लोग नकली शराब को असली रंग देने के लिए उसमें उबली हुई चाय का पानी मिलाया करते थे. वडोदरा की सयाजीगंज पुलिस ने इसका खुलासा किया है. सयाजीगंज पुलिस ने कल्याण नगर इलाके में एक घर में रेड डाला तो इसका भंडाफोड़ हुआ. बता दें कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य आरोपी फरार हैं.
कल्याण नगर इलाके में एक घर में रेड डालने पर पुलिस को पता चला कि इस जालसाजी (Gujarat Liquor Scam) में पूरा परिवार शामिल था. पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों कि पहचान सईद शेख, शकील और रुखसार के रूप में हुई है. रुखसार सईद शेख की बहु है. फिलहाल इसका पति साजिद अपने भाई सोहिल के साथ फरार है. शकील भी सईद का बेटा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए नयायिक हिरासत में भेज दिया है. मालूम हो कि अब तक 17,734 रुपये की कीमत की शराब जब्त की जा चुकी है.
आरोपी नकली शराब को असली रंग देने के लिए उसमें चाय को पानी में उबाल कर मिला देते थे. सजायजीगंज पुलिस इंस्पेकटर आर जी जडेजा ने बताया कि ये लोग एक सस्ती शराब की बोतल से तीन महंगी व्हिस्की बनाते थे. छापेमारी के दौरान घर से सस्ती व्हिस्की, विदेशी ब्रांड की व्हिस्की और भारतीय ब्रांड वाली व्हिस्की जब्त हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी कबाड़ी की दुकान से खाली बोतल खरीदते थे और उसे रिफिल कर बेच देते थे.
Also Read:
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…