Advertisement

गुजरात: अपने प्रेमी के साथ भागी IAS की पत्नी, दिल टूटा तो खाया ज़हर

गाँधी नगर: गुजरात के गाँधी नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. IAS रंजीत कुमार की पत्नी ने अपने घर के सामने ज़हर खाकर दम तोड़ दिया। दरअसल, आईएएस की पत्नी पिछले महीने अपने मायके तमिलनाडु में एक गैंगस्टर के साथ फरार हो गई. जानकारी के अनुसार दोनों का एक बच्चे […]

Advertisement
गुजरात: अपने प्रेमी के साथ भागी IAS की पत्नी, दिल टूटा तो खाया ज़हर
  • July 22, 2024 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

गाँधी नगर: गुजरात के गाँधी नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. IAS रंजीत कुमार की पत्नी ने अपने घर के सामने ज़हर खाकर दम तोड़ दिया। दरअसल, आईएएस की पत्नी पिछले महीने अपने मायके तमिलनाडु में एक गैंगस्टर के साथ फरार हो गई. जानकारी के अनुसार दोनों का एक बच्चे के अपहरण में भी नाम शामिल था. बता दें, महिला का नाम सूर्या जे था, जिसकी उम्र 45 वर्ष थी. अपने प्रेमी के साथ भागने के बाद जब महिला घर पहुंची तो अपनी पत्नी से नाराज़ आईएएस ने महिला को घर में नहीं आने दिया और नौकर को भी यह आदेश दिया कि उसे घर के अंदर न आने दें.

ज़हर खाकर की आत्महत्या

इस दौरान महिला ने ज़हरीला प्रदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सेक्टर-19, गाँधीनगर की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘रंजीत सूर्या के साथ तलाक लेने की अर्जी को लेकर काम से बाहर गए थे’. जब यह वापस लौटें तो सूर्या को घर अंदर नहीं आने दिया गया और उन्होंने ज़हर खा लिया जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पाल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके साथ एसपी ने बताया कि उनकी टीम को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. हालांकि सुसाइड नोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं साझा की गई है

फिरौती में 2 करोड़ की मांग

आईएएस की पत्नी सूर्या पर 14 वर्ष के एक बच्चे का अपहरण करने का भी आरोप था जो कि उसने अपनी प्रेमी और गैंगस्टर हाई कोर्ट महाराजा के साथ मिलकर किया। पुलिस ने बताया कि बच्चे की माँ के साथ पैसों को लेकर विवाद के कारण गैंगस्टर ने 11 जुलाई को महिला के लड़के को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद बच्चें को छोड़ने के लिए गैंगस्टर ने फिरौती में 2 करोड़ की मांग की। गनीमत रही कि पुलिस ने बच्चे को सही सलामत बचा लिया। इसके बाद से सूर्या और गैंगस्टर फरार थे. वहीं घटना क्रम से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि सूर्या लगभग 9 पहले ही अपने प्रेमी के साथ भाग गयी थी.

यह भी पढ़ें: Delhi: मेट्रो के खंभे से टकराई DTC बस, एक महिला की मौत और 23 लोग घायल

Advertisement