नई दिल्ली. इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव होने हैं. ऐसे में, पार्टियों ने इन राज्यों में कमर कस ली है, और जमकर चुनाव की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में आज चुनाव आयोग ने 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है, जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि […]
नई दिल्ली. इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव होने हैं. ऐसे में, पार्टियों ने इन राज्यों में कमर कस ली है, और जमकर चुनाव की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में आज चुनाव आयोग ने 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है, जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि इस प्रेस कांफ्रेंस में आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो, चुनाव आयोग आज सिर्फ हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, जबकि गुजरात में चुनाव की घोषणा दिवाली के बाद की जाएगी. हालांकि, ये तो साफ़ है कि इस साल के अंत तक ही दोनों राज्यों में चुनाव हो जाएंगे क्योंकि दोनों विधान सभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी और फरवरी तक है.
साल 2017 के चुनाव में भाजपा ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थी. चुनाव के बाद भाजपा ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया था, हालांकि, सितंबर 2021 में रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया था, अब इस विधानसभा चुनाव में देखना होगा कि जनता पटेल को मुख्यमंत्री के रूप में अपनाती है या नहीं.
इससे पहले भी गुजरात में साल के अंत में ही चुनाव हुआ था, तब 9 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच वोटिंग हुई थी. 18 दिसंबर को नतीजे आए थे, बता दें, गुजरात विधानसभा में बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी है.
साल 2017 में हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. भाजपा ने 68 में से 44 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि, कांग्रेस 21 सीटों पर ही जीत दर्ज करवा पाई थी, जिसके बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश