Gujarat GUJCET Result 2019: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, जीयूजेसीईटी का रिजल्ट आज सुबह गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी बोर्ड, जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.gujcet.gseb.org पर जारी किया गया. जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग, मेडिकल और फार्मेसी डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए जीयूजेसीईटी 2019 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जानें कैसे चेक करें अपना रिजल्ट.
अहमदाबाद. Gujarat GUJCET Result 2019 www.gujcet.gseb.org: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी बोर्ड, जीएसईबी ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.gujcet.gseb.org पर गुजरात कॉमन एंट्रेंस एग्जाम, जीयूजेसीईटी परिणाम घोषित कर दिए हैं. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट www.gujcet.gseb.org पर गुजरात बोर्ड जीएसईबी 12वीं विज्ञान के परिणाम भी घोषित किए गए हैं.
गुजरात सीईटी की परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.gujcet.gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जीसीईटी के जरिए छात्र राज्य के तमाम इंजीनियरिंग, मेडिकल और फार्मेसी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. जानें परिणाम कैसे चेक कर सकते हैं.
Gujarat GUJCET Result 2019 कैसे करें चेक
आपको बता दें कि गुजरात बोर्ड, जीएसईबी ने आज सुबह गुजरात बोर्ड 12वीं विज्ञान कक्षा का भी रिजल्ट जारी किया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 12वीं साइंस का रिजल्ट भी चेक कर सकेंगे. वहीं गुजरात के करीब 1.34 लाख अभ्यर्थियों ने जीयूजेसीईटी 2019 परीक्षा दी है. जीयूजेसीईटी के जरिए गुजरात के तमाम इंजीनियरिंग, मेडिकल और फार्मेसी डिग्री कॉलेजों में प्रवेश होना है. जीएसईबी ने 26 अप्रैल 2019 को राज्य के 34 परीक्षा केंद्रों पर जीयूजेसीईटी 2019 की परीक्षा आयोजित की थी.