गुजरात में जीत का डंका बजाने के बाद दिल्ली रवाना हुए भूपेंद्र पटेल, पीएम मोदी से होगी मुलाकात

गांधीनगर. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव हुए. हिमाचल में तो भाजपा की हार हुई लेकिन गुजरात में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. गुजरात में प्रचंड बहुमत के बाद भूपेंद्र पटेल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है, ऐसे में, शनिवार को […]

Advertisement
गुजरात में जीत का डंका बजाने के बाद दिल्ली रवाना हुए भूपेंद्र पटेल, पीएम मोदी से होगी मुलाकात

Aanchal Pandey

  • December 10, 2022 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव हुए. हिमाचल में तो भाजपा की हार हुई लेकिन गुजरात में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. गुजरात में प्रचंड बहुमत के बाद भूपेंद्र पटेल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है, ऐसे में, शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात करने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

शाम को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं, आज शाम को भूपेंद्र पटेल और सीआर पाटिल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे, इस मुलाकात में ही मंत्रिंमडल में नेताओं के नामों पर चर्चा भी होगी. खबर है कि इस बार मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है, इससे पहले शनिवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम’ में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई.

भूपेंद्र पटेल चुने गए विधायक दल के नेता

विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे, इस बैठक में भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया और ऐसे में वह दूसरी बार भी राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. इस संबंध में भाजपा की ओर से कहा गया कि गुजरात के नवनिर्वाचित विधायकों ने भूपेंद्र पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मिति से स्वीकार कर लिया है. बता दें गुजरात में भाजपा को 156 सीटों के साथ जीत हासिल की है.

रामपुर में बीजेपी ने कैसे खिलाया कमल? जानिए आजम के किले के ढहने की पूरी कहानी…

मुंबई की लोकल ट्रेन में Sara Ali Khan ने किया सफर, ऑटो में भी आईं नजर, फैंस को भा गई सादगी

Advertisement