Gujarat: गेनीबेन ठाकोर ने दिया इस्तीफा, गुजरात में कांग्रेस की सिर्फ एक सांसद

गांधीनगर: गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट जीतने के बाद कांग्रेस के नेता गेनीबेन ठाकोर ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. वह गुजरात के वाव सीट से विधायक थे. गेनीबेन ठाकोर ने आज यानी 13 जून को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वहीं गेनीबेन ठाकोर गुजरात में कांग्रेस की एकमात्र लोकसभा […]

Advertisement
Gujarat: गेनीबेन ठाकोर ने दिया इस्तीफा, गुजरात में कांग्रेस की सिर्फ एक सांसद

Deonandan Mandal

  • June 13, 2024 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

गांधीनगर: गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट जीतने के बाद कांग्रेस के नेता गेनीबेन ठाकोर ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. वह गुजरात के वाव सीट से विधायक थे. गेनीबेन ठाकोर ने आज यानी 13 जून को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वहीं गेनीबेन ठाकोर गुजरात में कांग्रेस की एकमात्र लोकसभा सांसद हैं. कांग्रेस बीते दो चुनाव में यहां से खाता नहीं खोल पाई थी और बीजेपी को हैट्रिक जीत की उम्मीद थी, लेकिन बीजेपी की उम्मीद पर गेनीबेन ठाकोर की जीत ने पानी फेर दिया.

गेनीबेन ठाकोर वाव सीट से दो बार विधायक रही. साल 2017 और साल 2022 का विधानसभा चुनाव में उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी. साल 2012 में कांग्रेस ने गेनीबेन ठाकोर को भी टिकट दिया था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर बीजेपी के शंकर चौधरी ने 2012 में 48 वर्षीय गेनीबेन ठाकोर को हराया था. साल 2022 के चुनाव में गेनीबेन ठाकोर को वाव सीट पर 102,513 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के स्वरुप ठाकोर ने इस सीट पर 86,912 वोट हासिल किए थे.

गेनीबेन ठाकोर ने रेखाबेन को हराया

गेनीबेन ठाकोर कांग्रेस की एकमात्र प्रत्याशी थीं जिन्होंने गुजरात लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. बाकी सभी बीजेपी के उम्मीदवार से हार गए. गेनीबेन ठाकोर ने बनासकांठा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रेखाबेन हितेशभाई चौधरी को हराया. गेनीबेन ठाकोर ने रेखाबेन हितेशभाई चौधरी को 30406 वोटों से हराया. गेनीबेन ठाकोर को बनासकांठा सीट पर 671883 वोट मिले, जबकि रेखाबेन हितेशभाई चौधरी के पक्ष में 641477 वोट पड़े.

आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

Advertisement