गुजरात, देश भर में बादल गरज रहे हैं, नदियां अपने उफान पर हैं. सड़कों पर सैलाब बने हुए हैं, ऐसे में भारी बारिश से गुजरात में हाल बेहाल है. गुजरात में भारी बारिश ( Gujarat Flood ) के चलते लोगों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात के कई गांव इस बाढ़ के चपेट में आ गए हैं.
गुजरात में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है, इस भारी बारिश के चलते गुजरात के 35 गांवों का संपर्क ही कट गया है. रस्सी से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य के लिए गुजरात में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है. गुजरात में बाढ़ से सबसे बदतर स्थिति राजकोट, जामनगर और जूनागढ़ की है. जामनगर के 18 बाँध बाढ़ की वजह से ओवरफ्लो हो चुके हैं. जामनगर के कई इलाके बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. राजकोट में भी बाढ़ से हालत खराब है, रस्सी के सहारे बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. बाढ़ से हालत इतनी खराब है कि हेलीकाप्टर के जरिए लोगों का रेस्क्यू किया का रहा है. गुजरात में एनडीआरएफ की 6 टीमें और वायुसेना के 4 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. जिससे बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है.
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4-5 दिनों के लिए गुजरात में भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के तटीय इलाकों में खासकर जामनगर, जूमागढ़, पोरबंदर, द्वारका, ओखा, राजकोट के कई हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…