गुजरात में बरस रही आसमानी आफत, महाराष्ट्र में भी उफान पर नदियां

नई दिल्ली, देश में दिल्ली, यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों में लोग गर्मी से उबरने के लिए जहाँ बारिश का इंतज़ार कर रहे हैं तो वहीं गुजरात, महाराष्ट्र जैसे देश के पश्चिमी राज्यों में सैलाब से हालात एकदम बिगड़ गए हैं. गुजरात का तो सबसे बुरा हाल है, वहां नवसारी, डांग, अहमदाबाद, तापी, नर्मदा जैसे जिलों […]

Advertisement
गुजरात में बरस रही आसमानी आफत, महाराष्ट्र में भी उफान पर नदियां

Aanchal Pandey

  • July 12, 2022 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, देश में दिल्ली, यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों में लोग गर्मी से उबरने के लिए जहाँ बारिश का इंतज़ार कर रहे हैं तो वहीं गुजरात, महाराष्ट्र जैसे देश के पश्चिमी राज्यों में सैलाब से हालात एकदम बिगड़ गए हैं. गुजरात का तो सबसे बुरा हाल है, वहां नवसारी, डांग, अहमदाबाद, तापी, नर्मदा जैसे जिलों में हालात बदतर हैं. नवसारी से सूरत को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे बाढ़ की वजह से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा अहमदाबाद में तो गली-गली में पानी भर आया है और मुख्य सड़कों पर कारें डूब गई हैं. कहीं अस्पतालों में पानी भरा है तो कहीं सोसायटी में खड़ीं गाड़ियां तैरने की हालत में हैं.

गुजरात में एक दिन में 7 की मौत

गुजरात में हालात का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि बीते एक दिन में गुजरात में 7 लोगों की बाढ़ के चलते मौत हो गई है, मॉनसून की बारिश के चलते अब तक कुल 69 लोग जान गँवा चुके हैं. अहमदाबाद में रविवार रात से ही बारिश के चलते परेशानी बढ़ गई है. एक ही रात में शहर में 219 मिलीमीटर बारिश हुई है और इसके चलते रिहायशी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. सोमवार को स्कूल और कॉलेज बंद थे, आज भी तमाम संस्थानों को बंद ही रखा गया है वहीं दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी, तापी, वलसाड जैसे जिलों में भारी बारिश अब भी जारी है और हालात बेकाबू हो गए हैं.

महाराष्ट्र में उफान पर नदियां

महाराष्ट्र में भी मुंबई, पुणे से लेकर कई शहरों में भारी बारिश ने प्रशासन के सभी इंतज़ामों को ठप्प कर दिया है. राज्य की ज्यादातर नदिया खतरे के निशान के करीब ही बह रही हैं, वहीं अंबा, सावित्री, उल्हास, कुंडालिका, वशिष्ठी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. प्रशासन का कहना है कि पुणे, मराठवाड़ा और नागपुर डिविजन के 20 इलाके ऐसे हैं, जहां बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं.

 

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट पर संयुक्त राष्ट्र बोला- हालात पर करीब से नजर, हम मदद के लिए तैयार

Advertisement