September 28, 2024
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात: मछुआरों ने IAS अफसर को बंधक बनाकर पीटा, अबतक तीन अरेस्ट
गुजरात: मछुआरों ने IAS अफसर को बंधक बनाकर पीटा, अबतक तीन अरेस्ट

गुजरात: मछुआरों ने IAS अफसर को बंधक बनाकर पीटा, अबतक तीन अरेस्ट

गांधीनगर: गुजरात के सांबरकाठा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर मछुआरों के एक समूह ने एक आईएएस ऑफिसर की पिटाई कर दी. आईएसएस ऑफिसर की पिटाई के मामले में पुलिस ने कुल 17 मछुआरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने तीन मछुआरों को गिरफ्तार किया है और शेष बचे 13 मछुआरों की पुलिस खोज कर रही है. यह मामला चार मार्च का है।

आईएएस नितिन सांगवान इस वक्त साबरकांठा में फिशरीज कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं. चार मार्च को अपने एक साथी अधिकारी डिएन पटेल के साथ धरोई डैम पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी बीच उनके साथ मछुआरों ने मार-पीट की. इतना ही नहीं, आईएएस नितिन सांगवान और उनके कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद आरोपियों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज न कराने का आश्वाशन लेकर आईएएस नितिन सांगवान और उनके कर्मचारियों को छोड़ दिया।

आईएसएस के साथ मछुआरों ने की मार-पीट

इसके बाद आईएएस अधिकारी और उनके साथी कर्मचारियों ने बुधवार को इस घटना की शिकायत पुलिस में कराई. इस शिकायत में उन्होंने मुख्य आरोपी बाबू परमार और उनके 15 साथियों पर मारपीट करने का इलज़ाम लगाया है. उन्होंने शिकायत में कहा कि सभी आरोपी निहत्थे थे और उन्हें घेर लिया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने उनसे आश्वाशन भी देने को कहा. साथ ही दोबारा डैम का निरिक्षण करने आने पर मछुआरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

3 आरोपी अरेस्ट

इस मामले में सांबरकाठा के डीएसपी विशाल वाघेला ने कहा कि आईएएस नितिन सांगवान को मार-पीट में चोट भी लगी है. वहीं इस मामले में 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. शेष आरोपियों की खोज जारी है।

BCCI: बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी बुमराह की वापसी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन