Advertisement

गुजरात: कार और टेंपों में भीषण टक्कर, 5 की मौत… बच्चों समेत 15 घायल

अहमदाबाद: गुजरात में महीसागर जिले के लूनावाड़ा के पास भीषण हादसा हो गया. जहां बुधवार (22 फरवरी) को यहां कार और टेंपो के बीच टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद टेंपों सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस भीषण सड़क दुर्घटना में 15 से […]

Advertisement
गुजरात: कार और टेंपों में भीषण टक्कर, 5 की मौत… बच्चों समेत 15 घायल
  • February 22, 2023 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद: गुजरात में महीसागर जिले के लूनावाड़ा के पास भीषण हादसा हो गया. जहां बुधवार (22 फरवरी) को यहां कार और टेंपो के बीच टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद टेंपों सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस भीषण सड़क दुर्घटना में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इन सभी घायलों में कई की हालत गंभीर है। आशंका है कि भविष्य में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

5 एंबुलेंस मौके पर

जानकारी के अनुसार अरीथा गांव के पास यह हादसा हुआ. हादसे के समय यात्रियों से भरा यह टेंपो घाटा से सत झील की ओर जा रहा था. इसी दौरान इस टेंपो की टक्कर सामने से आ रही कार से हो गई। टक्कर के कारण टेंपों चालक का स्टीयरिंग पर से नियंत्रण हट गया और टेंपो पलट गया। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घटना में सभी घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। जहां हादसे के बाद 5 एंबुलेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची.

बच्चे भी हुए हादसे का शिकार

एलसीबी और एसीबी की टीमों ने घटना में सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए गोधरा रेफर कर दिया है. एफएसएल घटना की फॉरेंसिक जांच करेगी। जानकारी के अनुसार चार बच्चे भी इस हादसे का शिकार हो गए हैं. जिला पुलिस प्रमुख और भाजपा के प्रमुख नेता भी हादसे में सभी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश में हुआ भीषण हादसा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दर्दनाक सड़का हादसा हुआ था. यहां पपरेंदा-तिंदवारी मार्ग पर सुबह चार बजे एक स्कार्पियो और बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियां चित्रकूट के राजापुर से शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रही थी। तिंदवारी थानाक्षेत्र के पपरेंदा मार्ग पर आज सुबह चार बजे तेज रफ्तार बोलेरो और स्कार्पियों में जोरदार भिड़ंत हो गई थी. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement