गुजरात : भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.5 तीव्रता

सूरत : गुजरात इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चर्चा में है. वहीं गुरुवार की सुबह यहां भूकंप के झटके महसूस किये हैं. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र सूरत से 61 किमी दूर स्थित था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी. हालांकि अब तक इस भूकंप में किसी भी तरह के हताहत की खबर सामने नहीं आई है. सुबह करीब 10:26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 7 किमी भीतर दक्षिण पूर्व सूरत से 60 किमी दूर स्थित था.

Earthquake of Magnitude:3.5, Occurred on 20-10-2022, 10:26:23 IST, Lat: 20.71 & Long: 73.16, Depth: 7 Km ,Location: 61km SE of Surat, Gujarat, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/DN7ioCa7qE@Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/dSIUuuy71K

— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 20, 2022

एक महीने में आये 73 भूकंप

बता दें, अंडमान सागर भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील क्षेत्र है. जहां प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ प्रकृतिक आपदाओं को भी महसूस किया जाता है. वहीं एनसीएस द्वारा हाल ही में जारी किये गए आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल में भूकंप की संख्या बढ़ी है. जहां महज 1 से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान, कुल 81 भूकंप दर्ज किए गए हैं. इसमें से भी 73 भूकंप भारत और उसके पड़ोस के क्षेत्र में दर्ज़ किये गए हैं.

हर साल आते हैं 5 लाख भूकंप

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पृथ्वी पर हर साल लगभग 5 लाख भूकंप आते है जिनमें से सिर्फ 1 लाख भूकंप ही महसूस किए जा सकते है. हालांकि इन 1 लाख भूकंपों में से सिर्फ 100 भूकंप ही विनाशकारी प्रलय लाते हैं. बता दें, आज तक का सबसे विनाशकारी भूकंप सन 1960 में चिली का भूकंप माना जाता है. इस भूकंप की तीव्रता 9.5 दर्ज की गई.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

3.5 magnitude measured on Richter scaleEarthquakeearthquake in gujaratearthquake in indiaGujaratGujarat NewsGujarat: Earthquake tremors
विज्ञापन