Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरातः अमित शाह के एक फोन के बाद मंत्रालयों का पदभार संभालने पहुंचे डिप्टी CM नितिन पटेल

गुजरातः अमित शाह के एक फोन के बाद मंत्रालयों का पदभार संभालने पहुंचे डिप्टी CM नितिन पटेल

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि रविवार सुबह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें फोन किया था. शाह ने उनसे कहा कि वह पदभार संभाल लें. डिप्टी सीएम पटेल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उन्हें जो मंत्रालय चाहिए वह जल्द सौंप दिए जाएंगे. इसके बाद ही उन्होंने मंत्रालयों के कामकाज को संभालने का फैसला किया.

Advertisement
डिप्टी CM नितिन पटेल
  • December 31, 2017 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गांधीनगरः गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल की नाराजगी दूर हो गई है. नाराज डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने पार्टी हाईकमान और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात करने के बाद आज से अपने मंत्रालयों का पदभार संभाल लिया है. बताया जा रहा था कि नितिन पटेल मनचाहे मंत्रालय न मिलने से नाराज थे. नितिन पटेल ने शनिवार को कहा था उन्हें विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री बनने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यहां पर लड़ाई सत्ता की नहीं बल्कि मान-सम्मान की है.

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने रविवार को कहा कि गुजरात में सरकार बनने के बाद उन्हें नंबर दो पर रखते हुए डिप्टी सीएम का पद दिया गया है लेकिन सूबे में दूसरे नंबर के नेता को जो मंत्रालय सौंपे गए वो उचित नहीं थे. पटेल ने कहा कि उनसे वित्त मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय वापस ले लिया गया, जो ठीक नहीं है. इस मुद्दे पर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और संगठन मंत्री को अपनी शिकायत बता दी थी. नितिन पटेल ने कहा कि रविवार सुबह अमित भाई ने मुझे फोन कर कहा कि आप पदभार संभाल लीजिए. नितिन पटेल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष की ओर से मुझे आश्वासन दिया गया है कि मुझे जो मंत्रालय चाहिए जल्द मुझे सौंप दिए जाएंगे. इसके बाद ही उन्होंने मंत्रालयों के कामकाज को संभालने का फैसला किया है.

बताते चलें कि पसंदीदा मंत्रालय न मिलने की वजह से शपथ लेने के बावजूद डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने अपने मंत्रालयों का पदभार ग्रहण नहीं किया था. इतना ही नहीं, पटेल समर्थकों ने सोमवार को मेहसाणा बंद का आह्वान भी किया है. दूसरी ओर पटेल समुदाय के नेता और सरदार पटेल समूह के संयोजक लालजीभाई पटेल चाहते हैं कि नितिन पटेल को सूबे का मुख्यमंत्री बनाया जाए. गौरतलब है कि पिछली सरकार में नितिन पटेल को वित्त और शहरी विकास जैसे मंत्रालय दिए गए थे जबकि नई सरकार में उन्हें कम महत्वपूर्ण समझे जाने वाले सड़क, इमारत और स्वास्थ्य जैसे विभागों का जिम्मा सौंपा गया. मौके का फायदा उठाने के मकसद से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने नाराज चल रहे नितिन पटेल को 10 विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने का न्योता तक दे डाला. हालांकि शनिवार देर शाम नितिन पटेल ने इस्तीफा देने और पार्टी छोड़ने की सभी अटकलों को खारिज कर दिया.

 

गुजरात: सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बीच बढ़ी कलह, इस्तीफा दे सकते हैं नितिन पटेल

Tags

Advertisement