Gujarat Cyclone Vayu to Hit Gujarat Coast Full Updates: अरब सागर से चलकर गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहे वायु चक्रवात अब गुजरात नहीं पहुंचेगा. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वायु तूफान से राज्य अब पूरी तरह सुरक्षित है.
गुजरात. चक्रवाती तूफान वायु अब गुजरात से नहीं टकराएगा. मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान गुजरात नहीं पहुंचेगा. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि राज्य अब चक्रवात वायु से अब पूरी तरह सुरक्षित है. जिन अफसरों को इस स्थिति से निपटने के लिए 10 सबसे अधिक प्रभावित जगहों पर भेजा गया था उन्हें अब सरकार ने वापस बुलाने का फैसला लिया है.
हालांकि इससे पहले वायु तूफान गुजरात के पोरबंदर और द्वारका के पास से होकर गुजरा. इससे कोस्टल इलाके में तूफान वायु का असर देखने को मिला. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून को अभी मुंबई पहुंचने में 7 दिन और लगेंगे. पहले बताया जा रहा था कि इस चक्रवाती तूफान से गुजरात के दस जिले प्रभावित होंगे. प्रशासन ने इन जिलों में आपातकालीन नंबर जारी कर दिए हैं. जिन जिलों में तूफान वायु का असर सबसे ज्यादा पड़ने वाला है वो कच्छ, मोरबी, जामनगर, जूनागढ़, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, अमरेली, भावनगर और गीर सोमनाथ जिला हैं. सीएमओ गुजरात ने ट्वीट कर जानाकरी दी है कि पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से वायु चक्रवात के संबंध में फोन पर बात की है और हर केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद देने की बात कही है.
यहां देखें Gujarat Cyclone Vayu to Hit Gujarat Coast Live Updates:
सुबह 11.38 बजे गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा है कि अब साफ हो गया है कि वायु तूफान अब गुजरात से नहीं टकराएगा और राज्य अब पूरी तरह सुरक्षित है.
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani: It has become clear that #CycloneVayu will not hit Gujarat, the state is safe now. Government has decided to call back all senior ministers & officials that were sent to tackle the situation in 10 areas that were expected to be affected. pic.twitter.com/Um7TNa5gJz
— ANI (@ANI) June 14, 2019
सुबह 10.40 बजे पश्चिमी रेलवे के मुताबिक चक्रवात वायु के कारण मेनलाइन की 37 और ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 9 ट्रेनों की भी कैंसिल होने की संभावना है.
Western Railway: 37 more mainline trains cancelled and another 9 short terminated with partial cancellation as precautionary measure in view of the #CycloneVayu. pic.twitter.com/jK0Z9VJcMh
— ANI (@ANI) June 14, 2019
सुबह 10.30 बजे चक्रवात वायु का असर दक्षिण पश्चिमी मानसून पर भी पड़ रह है. इसकी वजह से मानसून को मुंबई पहुंचने में अभी और सात दिन लग सकते हैं.
IMD, Mumbai: #CycloneVayu to have an impact on the movement on the South West Monsoon, may take another seven days to reach Mumbai.
— ANI (@ANI) June 14, 2019
सुबह 7.30 बजे बहुत गंभीर चक्रवात वायु पूर्वोत्तर के 14 जून को सुबह 3.30 बजे पूर्वोत्तर अरब सागर से सटे केंद्र में स्थित था. वायु तूफान गुजरात में दीयू से 240 किमी और पोरबंर के दक्षिण पश्चिमि से 130 किमी दूर स्थिर बना हुआ है.
IMD: The very severe #CycloneVayu lay centered at 0330 hours IST of 14 June over northeast and adjoining eastcentral Arabian Sea. It remains practically stationary in last one hour about 240 km west of Diu (Gujarat) & 130 km nearly southwest of Porbandar (Gujarat). pic.twitter.com/updjRt0Pet
— ANI (@ANI) June 14, 2019
रात 9:15 बजेः चक्रवाती तूफान वायु का गुजरात में असर काफी कम दिखा है. अब वह मस्कट से ओमान से टकराएगा. इस बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने दिउ और पोरबंदर एयरपोर्ट पर कल यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे से विमान परिचालन शुरू करने का आदेश दिया है.
Airports Authority of India (AAI): Normal flight operations to resume at Diu & Porbandar airports (Gujarat) from 10 am tomorrow. #CycloneVayu https://t.co/qUKz9oOLRf
— ANI (@ANI) June 13, 2019
रात 8 बजेः गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा है कि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान वायु गुजरात से टकराने की बजाय अब ओमान से टकराएगा. हालांकि अब भी वायु से प्रभाव से होने वाले नुकसान से बचने की पूरी तैयारी है. गुजरात के सीएम ने कहा कि अगले 24 घंटे काफी संवेदनशील हैं और 10 तटीय जिलों के सैकड़ों स्कूल बंद रखे गए हैं. साथ ही इन इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani: According to IMD bulletin #CycloneVayu which was going to hit Gujarat has moved towards Oman. But still for 24 hrs administration will be on high alert, schools of 10 districts will stay closed tomorrow. pic.twitter.com/9qVyKVDcLW
— ANI (@ANI) June 13, 2019
शाम 6:50 बजे: गुजरात में चक्रवाती तूफान वायु की वजह से पोरबंदर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा टूटकर गिर गया है. समुद्र की तेज लहरों की वजह से मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है. आसपास के इलाकों में भी सावधानियां बरती जा रही हैं.
Cyclone Vayu: Portion of Porbandar's Bhuteshwar Mahadev temple collapses
Read @ANI story | https://t.co/pqzxyUR3Xb pic.twitter.com/2ODbvKk2i2
— ANI Digital (@ani_digital) June 13, 2019
शाम 6:30 बजे: गुजरात के पोरबंदर कोस्ट गार्ड के डीआईजी इकबाल सिंह चौहान ने कहा है कि हमलोग चक्रवाती तूफान वायु की स्थिति की मोनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं. किसी भी मछुआरे को समुद्र में जाने की इजाजत नहीं है और किसी भी स्थिति से निटपने के लिए हमलोग तैयार हैं.
Iqbal Singh Chauhan, DIG of Coast Guard, Porbandar: We have been monitoring it since last Saturday, took pre-emptive actions and ensured that there are no fishermen or boats out in the sea. We are monitoring the current situation and are fully prepared. #CycloneVayu pic.twitter.com/SuewnEjLGO
— ANI (@ANI) June 13, 2019
शाम 5:10 बजे: गुजरात में चक्रवाती तूफान वायु की वजह से तटीय इलाकों के 550 से ज्यादा गांवों बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. राहत और बचाव कर्मी बिजली आपूर्ति फिस से सुचारू रूप से चलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. तटीय इलाकों में किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने की पूरी व्यवस्था की गई है.
शाम 4:00 बजे: भारतीय मौसम विज्ञान से मिली जानकारी के मुताबिक चक्रवाती तूफान वायु फिलहाल गुजरात के वेरावल से 120 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम और पोरबंदर से 120 किलोमीटर दक्षिण में है. वायु का असर सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में दिखने लगा है और वहां तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो चुकी है. अगले 3 घंटे गुजरात के तटीय इलाकों में काफी तेज बारिश के आसार हैं.
Cyclone VAYU located near 20.5N/69.3E at 1330 IST is 120 km Southwest of Veraval & 120 km south of Porbandar. It is moving northwestwards & has started skirting the Saurashtra Coast. Heavy Rainfall likely to continue over the coastal areas during next 3 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 13, 2019
शाम 3:30 बजे: गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने वाले चक्रवाती तूफान वायु की वजह से 9 और ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 4 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
Western Railway: Nine more trains cancelled and another four short terminated with partial cancellation as precautionary measure in view of the #CycloneVayu. pic.twitter.com/gwVlvbmTsI
— ANI (@ANI) June 13, 2019
दोपहर 2:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से फोन पर बातचीत की और चक्रवाती तूफान वायु से निपटने की राज्य सरकार की तैयारियों के बारे में पूछा. पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
Gujarat CMO: PM Narendra Modi held telephonic conversation with Gujarat CM Vijay Rupani on cyclone preparedness immediately after reaching Bishkek and assured all assistance and support from Central Govt to mitigate the effects of #CycloneVayu. (File pics) pic.twitter.com/zVHnbc75k4
— ANI (@ANI) June 13, 2019
दोपहर 2 बजे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु तूफान से निपटने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड और नौसेना की तैयारियों का जाएजा लिया है और स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
Defence Minister Rajnath Singh reviewed the preparations of the Indian Coast Guard and Navy for tackling #CycloneVayu, and is monitoring the situation. (File pic) pic.twitter.com/NF5ENsElf0
— ANI (@ANI) June 13, 2019
दोपहर 1 बजे मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के मुताबिक गुजरात के तटीय इलाकों में तूफान की चेतावनी दी गई है.
Ministry of Earth Science — Very Severe Cyclonic Storm #VAYU over Northeast & adjoining East central Arabian Sea: cyclone warning for Gujarat coast: orange message.
— ANI (@ANI) June 13, 2019
दोपहर 12 बजे गुजरात के वालसाद में समुद्र किनारे तेज हवाएं टकरा रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात गुजरात नहीं पहुंचेगा लेकिन तटीय इलाकों में उसका प्रभाव अवश्य होगा.
Gujarat: Visuals from Valsad as strong winds hit the region, sea turns rough. As per latest update of IMD, #CycloneVayu won't hit Gujarat, but will have effect on coastal districts. pic.twitter.com/bTq1dx3piZ
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 11.45 बजे गुजरात के सूरत, भुज, केशोड़, कांडला, जामनगरस वडोडरा, अहमदाबाद, दियू, पोरबंदर और भावनगर एयरोपोर्ट्स पर स्थिति सामान्य है. इन इलाकों में हवा 30-40 kmph की रफ्तार से चल रही है जो 60 kmph तक जा सकती है. एयरपोर्ट्स को मौसम विभाग की ओर से जारी जानकारी को फॉलो करने को कहा गया है.
Situation is normal at Surat,Bhuj,Keshod, Kandla, Jamnagar, Vadodara, Ahmedabad. Diu, Porbandar & Bhavnagar Airports that are currently witnessing a wind speed b/w 30-40 kmph gusting up to 60 kmph have been asked to closely monitor the situation & take note of Meteorological data https://t.co/JxN7wGkfqa
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 11.30 बजे पंकज कुमार (एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ऑफ रेवेन्यू) के मुताबिक अभी तक वायु चक्रवात से किसी की मृत्यु की खबर नहीं है. साथ ही कहा है कि पिछले 2 दिनों में 6 लोगों की मौत हुई है वह वायु तूफान से नहीं हुई हैं.
Pankaj Kumar, Additional Chief Secretary of Revenue: No casualties have been recorded due to #CycloneVayu till now. The deaths (6 deaths in last 2 days) is not due the cyclone, rather it is due to monsoon. #Gujarat pic.twitter.com/ssUu3X5HGY
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 9.22 बजे गुजरात के पोरबंदर में तूफान की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की 6 टीम को अलर्ट पर रखा गया है.
Gujarat: Six teams of National Disaster Response Force (NDRF) are on alert in Porbandar; #visuals of an NDRF team (of 30 members) standby at Chowpatty beach. As per latest update of IMD, #CycloneVayu won't hit Gujarat, but will have effect on coastal districts pic.twitter.com/Ux1x3u1XNO
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 9.18 बजे मौसम विभाग, अहमदाबाद की वैज्ञानिक मनोरमा मोहन्ती के मुताबिक वायु तूफान 135-160 kmph की रफ्तार से सौराष्ट्र तटीय क्षेत्रों के पास से होकर गुजरेगा. इससे तटीय जिलों जैसे दियू, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, पोपबंदर और द्वारका पर तूफान का असर देखने को मिलेगा.
Manorama Mohanty, scientist at India Meteorological Department (IMD), Ahmedabad: Very Severe Cyclonic Storm Vayu to skit along Saurashtra Coast this afternoon with a wind speed 135-160 kmph. Coastal districts Diu, Gir Somnath, Junagarh, Porbandar, Dwarka will be affected. pic.twitter.com/tXjj5h62DH
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 9.14 बजे मौसम विभाग, मुबंई ने कहा है कि वायु चक्रवात 900 किमी में फैला हुआ है. तेज हवाएं, तूफान और भारी बारिश के कहर अभी भी बना हुआ है. इसलिए तूफान से निपटने की तैयारियों में कोई कमी नहीं आनी चाहिए.
IMD Mumbai on #CycloneVayu: Extent of cyclone is over 900 km. So while eye of cyclone may or may not hit Porbandar, system will still hit.Accompanying risk factors such as wind&storm surge and rainfall, all 3 stay very much threat factors. Hence please don't relax in preparedness https://t.co/qQIOMwwIiI
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 8.50 बजे अहमदाबाद मौसम विभाग वैज्ञानिक मनोरमा मोहन्ती ने बताया है कि चक्रवात वायु गुजरात नहीं पहुंचेगा. हालांकि वायु तूफान गुजरात के पोरबंदर और द्वारका के पास से होकर गुजरेगा. इससे कोस्टल इलाके में तूफान वायु का असर देखने को मिलेगा
Manorama Mohanty, scientist at India Meteorological Department (IMD), Ahmedabad: #CycloneVayu won't hit Gujarat. It will pass nearby from Veraval, Porbandar, Dwarka. Its effect will be seen on the coastal regions as there will be heavy wind speed and heavy rain as well pic.twitter.com/tt57jsbjWt
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 8.45 बजे गुजरात के मंत्री भुपेंद्र सिंह चुदास्मा ने कहा है कि इस दौरान सोमनाथ मंदिर को बंद नहीं किया जा सकता. मंदिर में सालों से होती आ रही आरती को नहीं रोका जा सकता है. हालांकि टूरिस्टों को सलाह दी जाती है कि घरों से बाहर ना निकलें.
Gujarat Minister Bhupendrasinh Chudasama on Somnath Temple remains open despite alert issued in view of #CycloneVayu: Temples can't be closed. We have requested tourists not to visit, but 'aarti' being performed since many years can't be stopped. pic.twitter.com/YxDptsSDfr
— ANI (@ANI) June 13, 2019
Gujarat Minister Bhupendrasinh Chudasama on Somnath Temple remains open despite alert issued in view of #CycloneVayu: Ye kudrati aafat hai, kudrat hi rok sakti hai, to kudrat ko hum kya rokein (this is a natural disaster, only nature can stop it, who are we to stop nature). pic.twitter.com/DvUZRlUChw
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 8.20 बजे तूफान वायु के चलते महाराष्ट्र के कोनकन क्षेत्र की सभी बीच को पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है.
Maharashtra: In view of #CycloneVayu in Arabian Sea coupled with high tide on June 12 & 13, all beaches in Kokan region have been shut off to the public. #Visuals from Bandra beach in Mumbai pic.twitter.com/fRvT2SbZGC
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 7.55 बजे मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 6 घंटों में चक्रवाती तूफान वायु ईस्ट सेंट्रल अरब सागर के ऊपर से उत्तर-उत्तर पश्चिमि की ओर बढ़ गया है. वायु तूफान वेरावल के दक्षिण में 130 किमी और पोरबंदर से 180 किमी दक्षिण में है. कुछ समय के लिए उत्तर-उत्तर पश्चिमि की ओर बढ़ सकता है और उसके बाद दोपहर के समय हवा की गति 135-145 किमी प्रति घंटा की गति उत्तर पश्चिम वार्ड्स में सौराष्ट्र कोस्ट की ओर हो सकती है.
IMD: Very Severe Cyclonic Storm #Vayu over EC Arabian Sea moved NNW-wards in last 6 hours. It's 130 km Southwest of Veraval & 180 km South of Porbandar. It's likely to move NNW for some time&then NW-wards skirting Saurashtra coast with wind speed 135-145 kmph from this afternoon pic.twitter.com/Q2PStSrV63
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 7.30 बजे गुजरात के राजकोट शहर में राहत सामग्री के पैकेट्स बनाए जा रहे हैं. अधिकारियों की मानें तो इस राहत सामग्री को तूफान प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा.
Gujarat: Food packets being prepared by various groups in Rajkot, in the light of #CycloneVayu . The food packets will be dispatched to the cyclone affected areas of the state, as per the instructions by the govt officials. pic.twitter.com/c57aWFlIq5
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 7.24 बजे तेज हवाओं की वजह से गिर सोमनाथ जिले में बने प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को भी क्षति पहुंची है. मंदिर के एंट्रेंस गेट पर बनी छत को तेज हवा ने नुकसान पहुंचाया है.
Gujarat: The shed at the entrance of Somnath Temple, in Gir Somnath district, damaged due to strong winds. #CycloneVayu pic.twitter.com/RpFjZzXUj4
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 7.10 बजे गुजरात में वेरावल इलाके में तेज हवाओं ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है.
Gujarat: Visuals from Veraval as strong winds hit the region, sea turns rough. According to the IMD the sea condition is phenomenal over eastcentral & adjoining northeast Arabian Sea & Gujarat coast during next 12 hours & over north Arabian Sea and Gujarat coast during 13-15 June pic.twitter.com/PuY7yu96HV
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 7.06 बजे 13 जून तक महाराष्ट्र तट और पूर्वी अरब सागर के उत्तरी भागों के साथ-साथ समुद्र की स्थिति बहुत अधिक उबड़ खाबड़ होने की संभावना है.
India Meteorological Dept: The sea condition is very likely to very rough to high along & off Maharashtra Coast and northern parts of eastcentral Arabian Sea till 13 June. #CycloneVayu https://t.co/Vs3LRUrqrO
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 7.00 बजे IMD के अनुसार समुद्र की स्थिति अगले 12 घंटों के दौरान पूर्व-उत्तरपूर्व और निकटवर्ती अरब सागर और गुजरात तट पर और 13-15 जून के दौरान उत्तर अरब सागर और गुजरात तट पर अभूतपूर्व है.
India Meteorological Dept: The sea condition is phenomenal over eastcentral and adjoining northeast Arabian Sea and Gujarat coast during next 12 hours & over north Arabian Sea and Gujarat coast during 13-15 June. #CycloneVayu pic.twitter.com/We47LdQuSa
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 6.51 बजे मौसम विभाग के मुताबिक वायु तूफान उत्तर-उत्तर-पश्चिम के सौराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है. इससे गुजरात के अमरेली, गिर सोमनाथ, दियू, जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट, जमानगर, देवभूमि, द्वारका और कच्छ जिलों में तेज रफ्तार हवा से प्रभावित रहेंगे. आज दोपहर तक हवा की रफ्तार 165 से बढ़कर 180 kmph हो जाएगी.
IMD: #CycloneVayu very likely to move nearly north-northwestwards along Saurashtra coast affecting Amreli, Gir Somnath, Diu,Junagarh, Porbandar, Rajkot, Jamnagar, Devbhoomi Dwarka&Kutch dist of Gujarat with wind speed 155-165 kmph gusting to 180 kmph likely from afternoon,13 June pic.twitter.com/xlA33ikQ6m
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 6.45 बजे पोरबंदर की चौपाटी बीच पर समुद्र रौद्र रूप ले चुका है. आज वायु तूफान पोरबंदर और महुवा के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है.
#WATCH Gujarat: Visuals from Chowpatty beach in Porbandar as the sea turns violent. #CycloneVayu is very likely to cross Gujarat coast between Porbandar and Mahuva as a very severe cyclonic storm, today. pic.twitter.com/NnCornrMqe
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 6.25 बजे वेरावल में जलेश्वर के समुद्र ने आक्रामक रूप ले लिया है. वायु तूफान पोरबंदर और महुवा के बीच गुजरात तट को पार करने की बहुत संभावना है. राज्य में 2.75 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है.
#WATCH Gujarat: The sea at Jaleshwar in Veraval turns turbulent. #CycloneVayu is very likely to cross Gujarat coast between Porbandar and Mahuva as a very severe cyclonic storm, today. More than 2.75 Lakh people in the state have been evacuated. pic.twitter.com/vmVI6Z8ci5
— ANI (@ANI) June 13, 2019
सुबह 6.04 बजे चक्रवाती तूफान से बचने के लिए क्या करें
Important tips to stay safe during and after the attack of #CycloneVayu which is likely to hit the coastal areas of Gujarat tomorrow pic.twitter.com/LZlNPfHVJq
— CMO Gujarat (@CMOGuj) June 12, 2019
सुबह 5.30 बजे अगर आप कहीं फंस गए हैं तो बचाव के लिए आप इन नंबरों पर फोन कर मदद मांग सकते हैं.
सुबह 5.00 बजे भारतीय तटरक्षक दल के सदस्य, सेना और वायु सेना की इकाइयों को भी आपदा से निरटने के लिए तैयार रखा गया है. एयरक्राफ़्ट और हेलिकॉप्टर से इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया जा रहा हैं.
सुबह 4.30 बजे केन्द्रीय भू विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि चक्रवातीय तूफान वायु के आज दोपहर तक गुजरात पहुंचने की संभावना है.
सुबह 4.00 बजे वेस्टर्न रेलवे ने वायु चक्रवात से प्रभावित लोगों को बचाने के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. राजकोट डिविजन, भावनगर डिविजन और वेरावल से चलेंगी ट्रेनें.