गांधीनगर. अरब सागर से बनकर चला चक्रवात तूफान वायु तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है जो राज्य के तटीय इलाके भावनगर, अमरेली, गीर सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर, जामनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, मोरबी और कच्छ में ज्यादा प्रभावशाली हो सकता है. सुरक्षा के मद्देनजर इन सभी इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों की छुट्टी कर दी गई है. एनडीआरएफ की 52 टीमें बचाव राहत कार्य के लिए तैनात की गई हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कर लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की है.
वहीं सूबे के सीएम विजय रूपाणी ने अहमदाबाद में सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है. मौसम विभाग की मानें तो खतरनाक चक्रवात 13 जून सुबह तक 170 किमी प्रति घंटे की हवा के साथ पहुंच सकता है. इस खतरनाक तूफान के दौरान खुद को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि चक्रवाती तूफान वायु में जान-माल के सेफ्टी टिप्स.
1. गुजरात की ओर तेजी से से बढ़ रहा चक्रवात तूफान वायु में खुद को सबसे सुरक्षित रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है मौसम से जुड़ी जानकारी लेते रहना. इसलिए सबसे पहले विभाग की ओर से जारी हो रही चेतावनियों का खास ध्यान रखें.
2. अगर तूफान के आपके क्षेत्र में आने की संभावनाएं हैं तो जल्द से जल्द उस इलाके से निकलकर सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंच जाएं. और अगर तूफान आपके क्षेत्र से दूर है लेकिन आंधी, बारिश के रूप में उसका असर है तो सबसे बेहतर घर से बाहर न निकलें.
3. जिस समय चक्रवात तूफान आए और अगर उस समय आप बाहर हैं तो उस दौरान टूटे हुए खंबे और बिजली के तारों से बचकर रहें, डैमेज बिल्डिंग में जाने से बचें, जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान में जाएं.
4. वहीं अगर तूफान के समय आप घर पर हैं तो सबसे पहले मेन लाइट सप्लाई का स्विच और गैस सप्लाई बंद कर दें. घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें. अगर घर में आपको सुरक्षा नहीं मिल रही है तो घर से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर जाएं. रेडियो और टीवी पर जानकारी लेते रहें. उबला हुआ या क्लोरोनेटिड पानी पिएं और किसी भी आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें
5. अगर आप तूफान में गाड़ी के साथ फंस गए हैं और अचानक मौसम बिगड़ने लगे तो गाड़ी को किसी ऐसी जगह खड़ी करें, जहां आस-पास कुछ चीज मौजूद न हो जो हवा के दबाव से गिर जाए, जैसे बिजली के खंभे, कमजोर पेड़.
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर इस बारे में…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…