अहमदाबाद : गुजरात के बनासकांठा जिले में गौशाला संचालकों ने करीब 10 हजार गायों को चलती-फिरती सड़कों पर छोड़ दिया है. इस घटना को सुनकर आप भी हैरान हो रहे हैं तो बता दें, गुजरात के गौशाला संचालक सरकार से अपनी एक मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार से किस बात को लेकर नाराज़ हैं गौशाला संचालक आइए जानते हैं.
दरअसल मार्च 2022 में गुजरात सरकार ने गौशाला संचालकों को आश्रय गृह चलाने के लिए 500 करोड़ की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया था. लेकिन सात महीने बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी गौशाला संचालक को पैसा नहीं मिला ही. इसी को लेकर सभी संचालक परेशान हैं. इसी कड़ी में गुजरात के बनासकांठा जिले में गौशाला संचालकों द्वारा बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां तकरीबन 10,000 गायों को संचालकों ने सरकार का विरोध जताते हुए सड़क पर छोड़ दिया गया.
विरोध प्रदर्शन के बीच कई साधु-संतों और गौभक्तों पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप है. पुलिस ने इन साधु-संतों और गौभक्तों को हिरासत में लिया गया है. जिन लोगों को मामले में हिरासत में लिया गया है उनका नाम, रमेशभाई पटेल, बाबूभाई धेमेचा, ठाकुरभाई राजपूत, गोविंदभाई राजपूत, सुरेशभाई धेमेचा, हिनाबेन ठक्कर, जानकीदास बापू, रामरतन संत टेटोडा समेत संत श्री रामरतन बापू और धर्मशास्त्री किशोरभाई हिरासत है. बीते पांच दिनों से गुजरात के इस जिले में प्रदर्शनकारियों का आंदोलन लगातार जारी है. पुलिस हिरासत में आए आंदोलनकारियों का कहना है कि ये प्रदर्शन उनकी मांग पूरी होने तक जारी रहने वाला है.
वहीं दूसरी ओर नाराज़ गौसंचालकों द्वारा करीब 10 हजार गायों को हाईवे पर खुला छोड़ने से रास्ते से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. गायों के हाईवे पर रहने से ट्रैफिक जाम लग गया है. प्रदर्शन कारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी गायों को अब भगवान के हवाले कर दिया है. बता दें, डिसा, धनेरा, वाव, थरद, दंतीवाड़ा, लखनी, दियोदर, भाभर, मालगढ़ समेत कई जगहें इस जाम की समस्या का सामना कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस गायों को हटाने के प्रयास में जुटी हुई है.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से ट्यूशन टीचर की हैवानिय तका एक वीडियो सामने आया…
अफगानिस्तान की जेल से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां के जेलर को अपनी…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भद्दी खेड़ा गांव के एक शादी समारोह में डीजे…
AIMPLB ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो अब अदालतों से भीख…
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने एक बड़े हथियार सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने 237 सीटों पर जीत हासिल की. इससे यह तय…