गुजरात: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने दिया इस्तीफा

गांधीनगर: कांग्रेस के लोकप्रिय नेता और खंभात से विधायक चिराग पटेल 19 दिसंबर को गांधीनगर विधानसभा के सभापति चैंबर पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया. जब वे अध्यक्ष से मिलने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पार्टी तोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। विधायक चिराग पटेल ने क्या कहा? खंभात विधायक चिराग पटेल ने […]

Advertisement
गुजरात: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने दिया इस्तीफा

Deonandan Mandal

  • December 19, 2023 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

गांधीनगर: कांग्रेस के लोकप्रिय नेता और खंभात से विधायक चिराग पटेल 19 दिसंबर को गांधीनगर विधानसभा के सभापति चैंबर पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया. जब वे अध्यक्ष से मिलने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पार्टी तोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।

विधायक चिराग पटेल ने क्या कहा?

खंभात विधायक चिराग पटेल ने आज सुबह कहा कि मैं कांग्रेस विधायक हूं और मैं अपने क्षेत्र के सवाल रखने आया हूं. जानकीनाथ को दोपहर के बाद पता नहीं चला कि आज क्या होने वाला है. उन्होंने संकेत दिया है कि वह 19 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं. वहीं इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मीडिया से कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है. हम किसी को नहीं बुलाते. गुजरात में कांग्रेस जैसा कुछ नहीं रहा और कांग्रेस नेता गुस्से में हैं।

2022 के चुनाव में खंभात सीट से जीते चिराग पटेल

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने खंभात सीट पर 1990 के बाद पहली बार जीत हासिल की. कांग्रेस ने 2022 के चुनाव में चिराग पटेल को टिकट दिया. उनके खिलाफ भाजपा ने महेश रावल को मैदान में उतारा था जिसमें चिराग पटेल ने 3711 वोटों से जीते।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement