गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व में मंत्री पद की शपथ लेने वाले 20 मंत्रियों में 19 मंत्री करोड़पति हैं और 9 मंत्री ने सिर्फ दसवीं तक पढ़ाई की है. असोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और गुजारात इलेक्शन वॉच ने यह विश्लेषण किया है.
गांधीनगर: चुनावों पर नजर रखने वाली संस्था असोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मताबिक गुजरात में मंत्री पद की शपथ लेने वाले 20 मंत्रियों में 19 मंत्री करोड़पति हैं. दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनावों में परचम फहराने के बाद मंगलवार 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व में गुजरात की 20 सदस्यीय नई मंत्रिपरिषद ने शपथ ली गई. बड़े दर्जे से आयोजित किए गए भव्य शपथग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी शाासित तमाम राज्यों के शामिल हुए थे.
सभी नेताओं के द्वारा दिए गए शपथ पत्र के आधार पर असोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और गुजारात इलेक्शन वॉच ने यह विश्लेषण किया. एडीआर की रिपोर्ट की माने तो बोटाड से नव निर्वाचित विधायक सौरभ यशवंतभाई दलाल पटेल गुजरात राज्य की नए मंत्री मंडल के सबसे अमीर शख्स हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ यशवंतभाई की कुल संपत्ति करीब 123 करोड़ 78 लाख रुपए बताई गई है. इसके साथ ही अपने शपथ पत्र में तीन मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले बताए हैं. वहीं सौरभ पटेल के बाद जो दो सबसे अमीर मंत्री हैं उनका नाम पुरुषोत्तमभाई सोलंकी और जयेश रादड़िया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुषोत्तमभाई सोलंकी के पास करीब 45 करोड़ और जयेश रादड़िया ने 28 करोड़ रुपए की संपत्ति है. वहीं राज्यमंत्री बचूभाई खाबड़ की संपत्ति केवल 35 लाख 45 हजार रुपए है जो पूरे मंत्रीमंडल में सबसे कम बताई गई है. दूसरी तरफ शपथ लेने वाले करीब 9 मंत्री 5वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं. जबकि 10 मंत्रियों ने शपथ पत्र में खुद को ग्रेजुऐट बताया है. केवल 1 नए निर्वाचित मंत्री ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिपलोमा किया है. इन सभी 20 मंत्रियों में से सिर्फ वैभवी दावे अकेली महिला मंत्री बनी हैं.
गुजरात में विजय रुपाणी की दूसरी पारी का आगाज, जाने उनसे जुड़ी 10 बड़ी बातें