अहमदाबाद. Gujarat Bye Elections Result 2019: 24 अक्टूबर को गुजरात की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना हुई. उपचुनाव के नतीजों में भाजपा और कांग्रेस में बराबर की टक्कर देखने को मिली है. कांग्रेस और भाजपा के खाते में तीन-तीन सीट आई हैं. गुजरात उपचुनाव में भाजपा के अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अल्पेश ठाकोर राधनपुर और धवल सिंह झाला बयाड़ सीट से उपचुनाव हार गए हैं. दोनों ही नेता चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे.
गुजरात की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब सबके सामने हैं. गुजरात में थराड, राधनपुर, खेरालू, अमराईवाड़ी, लूनावाड़ा, बयाड विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया गया था. उपचुनाव में कांग्रेस ने थराड, राधनपुर और बयाड सीट पर जीत हासिल की है. वहीं सभी सीटों पर जीत का दावा करने वाली भाजपा को खेरालू, अमराईवाड़ा और लूनावड़ा विधानसभा सीटों पर जीत मिली है. इस उपचुनाव के नतीजे पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही रहे, लेकिन कांग्रेस ने एक सीट अपने खाते में जोड़ते हुए थराड पर जीत हासिल कर ली है.
गुजरात विधानसभा उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर की हार की हो रही है. अल्पेश ठाकोर के मंत्री बनने के सपना अब चकनाचूर हो गया है. अल्पेश ठाकोर पिछली बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बन गए थे. लेकिन वे कांग्रेस के खफा हो गए और पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए. लेकिन भाजपा में आना उनके लिए भारी पड़ गया. अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस के उम्मीदवार रधुभाई देसाई ने राधपुर सीट पर 3807 वोटों से हरा दिया है.
अल्पेश के अलावा धवल सिंह झाला ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था और उन्हें भी उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा. बयाड सीट पर कांग्रेस के जशुभाई शिवाभाई पटेल ने धवल सिंह को मात्र 743 वोटों से मात दी है. अन्य सीटों में थराड में कांग्रेस के गुलाब सिंह पटेल ने भाजपा के जिवराज भाई पटेल को 6327 वोटों से हरा दिया. वहीं खेरालु में भाजपा के अजमल बाला जी ठाकोर ने बाबूजी उजमजी ठाकोर को करीब 29 हजार वोटों से हरा दिया. इसके अलावा अमराईवाड़ा सीट पर कांग्रेस के धरमेंद्र पटेल को भाजपा के जगदीश पटेल ने 5528 वोटों से हरा दिया है. लूनावाड़ा सीट पर भी कमल का फूल खिला और यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार गुलाब सिंह चौहान भाजपा के जिग्नेश्वर कुमार सेवक से 11952 वोटों से हार गए
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र सौंपा। उन्होंने कहा…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…